ओएमजी! यहां खुलेआम घूमते मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, एसडीएम-तहसीलदार ने की ये कार्रवाई
Corona positive wandering: एसडीएम व तहसीलदारों द्वारा किया गया औचक निरीक्षण (Sudden inspection) तो होम आइसोलेशन (Home Isolation) नियमों का पालन न कर कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) व्यक्ति इधर-उधर घूमते मिले
सूरजपुर. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इधर सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी बीच एसडीएम व तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positives) जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था, वे होम आइसोलेशन (Home isolation) के नियमों का पालन न कर खुलेआम घूम रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोविड सेंटर भेजा गया। भैयाथान तहसील से 8, रामानुजनगर से 7, लटोरी से 8 तथा प्रतापपुर तहसील से 4 कोरोना पॉजिटिव को प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर भेजा।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत और तहसीलदार प्रतीक जायसवाल ने भैयाथान तहसील अंतर्गत 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर भेजा है। इसमें ग्राम मोहली से राजेश देवांगन भैयाथान से अफरोज खान, पटिया डांड से प्रभावती, रामनारायण, हर्रा पारा से मुकेश कुमार यादव, सुनील, प्यारेलाल, राम लखन एवं रामानुजनगर से भी 7 व्यक्तियों को फैसिलिटी कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।
IMAGE CREDIT: Corona positive कोविड पॉजिटिव व्यक्ति द्वारा होम आइसोलेशन (Home Isolation) के नियमों का पालन नहीं करते पाया गया, वे लापरवाही पूर्वक बाहर घूम रहे थे। इसकी शिकायत पर एसडीएम भैयाथान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधितों को कोविड केयर सेंटर सूरजपुर भेजा दिया है ।
लटोरी व प्रतापपुर में भी कार्रवाई इसी तरह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लटोरी तहसील अंतर्गत 8 कोविड पॉजिटिव को कोविड-19 सेंटर भेजा गया है। इसमें ग्राम महेशपुर से 2 , गणेशपुर से 2, हर्रा टिकरा से 1, बृजनगर से 2, मजीरा से 1 व द्वारिका नगर से 1 कोविड पॉजिटिव व्यक्ति को कोविड-19 संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के कारण लाइवलीहुड कोविड सेंटर भेजा गया है।
यह कार्यवाही तहसीलदार डॉक्टर अमृता सिंह तथा राजस्व रसद विभाग के संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस दौरान डॉक्टर प्रशांत सिंह भी उपस्थित थे। इसी कड़ी में प्रतापपुर क्षेत्र से 4 लोगों को होम आइसोलेशन नियमों के उल्लंघन करने के कारण कोविड केयर सेन्टर लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर भेजा गया है।
Hindi News / Surajpur / ओएमजी! यहां खुलेआम घूमते मिले 27 कोरोना पॉजिटिव, एसडीएम-तहसीलदार ने की ये कार्रवाई