scriptCG huge road accident: बाइक को टक्कर मार पुलिया में गिरा टैंकर, 2 युवकों की मौत, पत्नी के बर्थ-डे पर गिफ्ट लेकर लौटते हादसा | CG huge road accident: 2 bike rider youth death in tanker collision | Patrika News
सुरजपुर

CG huge road accident: बाइक को टक्कर मार पुलिया में गिरा टैंकर, 2 युवकों की मौत, पत्नी के बर्थ-डे पर गिफ्ट लेकर लौटते हादसा

CG huge road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भटगांव के मसान नाले पर हुआ हादसा, बाइक सवार दोनों युवकों की मौत, गुस्साए परिजनों ने 2 घंटे तक किया चक्काजाम

सुरजपुरJun 28, 2024 / 07:47 am

rampravesh vishwakarma

CG huge road accident
जरही. CG huge road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग स्थित मसान नाला पुलिया पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत (CG huge road accident) हो गई। बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद टैंकर भी पुलिया के नीचे गिर गया। इससे टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक युवक की पत्नी का बर्थ डे था। वह पत्नी के लिए गिफ्ट व अन्य सामान लेकर घर लौट रहा था। युवकों की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सडक़ पर शव रखकर 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। बाद में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
CG huge road accident

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी मो. इमरान पिता समयजान 29 वर्ष अपने दोस्त ग्राम पोड़ी निवासी उत्तम चौधरी पिता देवसराय 27 वर्ष के साथ बर्थ डे का सामान खरीदने बुधवार की शाम जरही स्थित मार्केट गया था। शाम करीब 6 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
दोनों अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर मसान नाला पुलिया के ऊपर पहुंचे ही थे कि वाड्रफनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एथेनॉल लोड टैंकर क्रमांक केए 51 एएच-4515 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी।
CG huge road accident
हादसे में बाइक सवार मो. इमरान की मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि पीछे बैठा उत्तम चौधरी नाले में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर तक वह उसी हालत में पड़ा रहा। सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसे ढूंढकर पानी से बाहर निकाला गया। उसे अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था।
CG huge road accident
इसी बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में टैंकर चालक बिहार निवासी शशि रंजन यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें
CG road accident: नेशनल हाइवे पर ट्रक ने युवक को कुचला, गुस्साए लोगों ने सडक़ पर शव रखकर 2 घंटे किया चक्काजाम

सडक़ पर शव रखकर किया चक्काजाम

हादसे से गुस्साए मृतकों के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों का शव सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
सूचना मिलते ही भटगांव थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी लेकिन उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा। वहीं भटगांव तहसीलदार शिवनारायण राठिया भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के परिजन को 25-25 हजार की सहायता राशि प्रदान की। करीब 2 घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें
ACB arrested ASI: एसीबी की टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रुपए

पत्नी के जन्मदिन के दिन पति की मौत

घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि हादसे में मृत युवक मो. इमरान की पत्नी का बुधवार को जन्मदिन था। वह पत्नी के लिए बर्थ र्ड मनाने का सामान व गिफ्ट लेकर दोस्त के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
CG huge road accident
हादसे में युवक की मौत से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे से पत्नी गहरे सदमे में है। गुरुवार को पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों युवकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया।

Hindi News/ Surajpur / CG huge road accident: बाइक को टक्कर मार पुलिया में गिरा टैंकर, 2 युवकों की मौत, पत्नी के बर्थ-डे पर गिफ्ट लेकर लौटते हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो