scriptCG fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब | CG fake liquor: 2 guards arrested for adulterating government branded company liquor | Patrika News
सुरजपुर

CG fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब

CG fake liquor: मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने मारा छापा, आरोपी सुरक्षाकर्मियों के कब्जे से मिलावटखोरी करने का सामान जब्त, दोनों को भेजा गया जेल

सुरजपुरJun 20, 2024 / 09:00 pm

rampravesh vishwakarma

CG fake liquor
बिश्रामपुर. CG fake liquor: मिलावट खोरी करके सरकारी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर रहे 2 गार्डों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि मामले में बड़े गुर्गों को बचाए जाने का आरोप लोगों द्वारा लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि सरकारी शराब दुकानों में मिलावटखोरी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं।

बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि शिवनंदनपुर के अंग्रेजी शराब दुकान में करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदामानगर निवासी 32 वर्षीय देवकरण पिता लालजी सिंह व ग्राम पंचायत केशवनगर 25 वर्षीय विवेक उर्फ विशाल पिता बृजकुमार रवि सुरक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ हैं।
दोनों द्वारा बुधवार की रात अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे स्थित गार्ड रूम के पास ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने दल-बल के साथ मौके पर दबिश दी।
यहां अंग्रेजी शराब में मिलावट (Adulteration in liquor) करते दोनों सुरक्षा कर्मियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्प्रिट व पानी अंग्रेजी शराब में मिलाकर मात्रा बढ़ाई जा रही थी।

CG fake liquor

मिलावटखोरों से ये सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाय छन्नी, एक कुपी, 10 लीटर पानी की टंकी में पानी व दस लीटर पानी टंकी में अंग्रेजी शराब, मेकडावल नंबर वन के 750 एमएल की चार पुरानी बोतल में अंग्रेजी शराब भरा हुआ, नौ नग पुराना खाली बोतल, बीस नग रॉयल चैलेंज कंपनी की 180 एमएल की खाली बोतल, 50 नग रॉयल चैलेंज कंपनी की नई ढक्कन, 40 नग मेकडावल कंपनी की नई ढक्कन बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें
Video: सरकारी दुकान से बेची जा रही नकली शराब, निष्कासित कर्मचारी ने वायरल किया मिलावट का वीडियो, आप भी देखें..

दोनों को भेजा गया जेल

पुलिस द्वारा मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) 38 (क) 49 (क) 59 (क) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों ने मिलावटी अंग्रेजी शराब को ग्रामीण इलाकों में खपाए जाने की बात स्वीकारी गई है।
यह भी पढ़ें
CG sky lightning: घरों व खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 1 दर्जन से अधिक लोग घायल, इलाज कराने पहुंचे तो डॉक्टर थे नदारद

गुरुवार को दोपहर में खुली शराब दुकान

पुलिस द्वारा 2 गार्डों को अंग्रेजी शराब में मिलावट करते पकड़े जाने उपरांत गुरुवार को यहां दुकान दोपहर में आबकारी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में खोली गई। यहां पर लंबे समय से अंग्रेजी शराब में मिलावट करके शराब बिक्री का सिलसिला चलने का आरोप लोग लगा रहे हैं।
लोगों का आरोप यह भी है कि आखिर इतनी अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब गार्डों को किसकी शह पर मिली, यह जांच का विषय है। अंग्रेजी शराब की मिलावट में बड़े गुर्गों को बचाए जाने का आरोप भी लोग लगा रहे हैं।

Hindi News/ Surajpur / CG fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब

ट्रेंडिंग वीडियो