scriptकार ने बाइक सवार 2 युवकों को 50 मीटर तक घसीटा, फिर पेड़ से टकरा गई, एक की मौत, दूसरा गंभीर | Car accident: Speedy car dragged bike riders, 1 man death on the spot | Patrika News
सुरजपुर

कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 50 मीटर तक घसीटा, फिर पेड़ से टकरा गई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Car accident: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर बाजार जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने लिया चपेट में, मौके पर ही एक युवक की हो गई मौत, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

सुरजपुरSep 25, 2023 / 09:21 pm

rampravesh vishwakarma

Car accident

Young man death in car-bike accident

जयनगर. Car accident: अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक- 43 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने सिलफिली में बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें घसीटते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गई और सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवसागरपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्ना राम पिता गंगाराम बिंझिया सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे गांव के ही उजित राम के साथ सिलफिली मार्केट में सामान लेने बाइक क्रमांक सीजी 15 सीजे 8577 में जा रहा था।
Car accident
दोनों एनएच 43 पर सिलफिली स्थित आकाशवाणी केंद्र के समीप पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर से बिश्रामपुर की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 8200 के चालक अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी अंजनी कुमार सिंघल ने उन्हें टक्कर मार दी।
इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार मुन्ना राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उजित राम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सवारियों से भरी ऑटो पलटने से महिला की मौत, 3 गंभीर, दशगात्र कार्यक्रम होने जा रहे थे शामिल


बाइक सवारों को 50 मीटर तक घसीटा
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत की सूचना पर जयनगर थाने से एएसआई वरुण तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व घायल को अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गई।
Car-bike accident
पुलिस ने बताया कि कार चालक अंजनी सिंघल नयनपुर स्थित विद्या गैस एजेंसी जा रहा था। पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News/ Surajpur / कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 50 मीटर तक घसीटा, फिर पेड़ से टकरा गई, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो