सुरजपुर

Car accident: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचे वकील और उनका साथी

Car accident: टक्कर से कार व डिवाइडर क्षतिग्रस्त, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को डिवाइडर से उतारकर दुर्घटनाकारी कोयला लोड ट्रक को किया जब्त

सुरजपुरJan 23, 2025 / 07:14 pm

rampravesh vishwakarma

Car climbed onto a divider

बिश्रामपुर। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ की कहावत आज उस समय चरितार्थ हो गई, जब नेशनल हाइवे पर ट्रक की टक्कर से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ (Car accident) गई। हादसे में कार सवार दोनों व्यक्ति को चोट तक नई आई। बाद में कार को किसी तरह डिवाइडर से नीचे उतारा गया। कार सवार दोनों व्यक्ति कमिश्नर कार्यालय अंबिकापुर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा निवासी बीएसपी नेता व अधिवक्ता नरेंद्र कुमार साहू बुधवार की दोपहर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (Car accident) क्रमांक सीजी 10 बीएच 5446 में बसदेई चौकी के ग्राम पंचायत सुंदरपुर निवासी आनंद सिंह के साथ किसी कार्य से अंबिकापुर कमिश्नर कार्यालय जा रहे थे।
इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत सतपता में बिजली ऑफिस के समीप एक बाइक चालक कार को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा। बाइक सवार को बचाते हुए उन्होंने कार (Car accident) को किनारे किया था।
इसी बीच मध्यप्रदेश के रामपुर से कोयला लोडकर राउरकेला ओडिशा जा रहे ट्रक क्रमांक 15 डीके 1279 के चालक चंद्रभूषण ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित (Car accident) होकर सडक़ किनारे डिवाइडर पर काफी तेज गति से चढ़ गई।
यह भी पढ़ें

Love crime: 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी युवती, फिर इस हाल में मिली लाश

बाल-बाल बचे अधिवक्ता व साथी

टक्कर (Car accident) इतनी जबरदस्त थी कि कार व डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार अधिवक्ता नरेंद्र कुमार साहू व आनंद सिंह बाल-बाल बच गए। दोनों को कहीं भी चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डिवाइडर पर चढ़े कार को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारकर सडक़ किनारे खड़ी कराई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Hindi News / Surajpur / Car accident: ट्रक की टक्कर से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी कार, बाल-बाल बचे वकील और उनका साथी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.