scriptचरित्र पर उठाता था सवाल तो बेटे-बेटियों के साथ मिलकर की पड़ोसी की नृशंस हत्या, महिला व 2 बेटियां गिरफ्तार | Brutal murder: Widow murdered his neighbour with 2 daughters and son | Patrika News
सुरजपुर

चरित्र पर उठाता था सवाल तो बेटे-बेटियों के साथ मिलकर की पड़ोसी की नृशंस हत्या, महिला व 2 बेटियां गिरफ्तार

Brutal murder: हत्या करने के बाद आरोपी महिला का बेटा फरार, आए दिन बेवा महिला को कहता था कि वह गलत काम करती है, दूसरों के साथ घूमती है, रंजिश पर महिला ने बेटे-बेटियों के साथ मिलकर गले में घुसा दिया लोहे का नुकीला रॉड

सुरजपुरJul 06, 2023 / 08:44 pm

rampravesh vishwakarma

Brutal murder

Widow and his 2 daughters arrested in murder case

सूरजपुर. Brutal murder: कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम नरेशपुर में एक ग्रामीण की हत्या के मामले में पुलिस ने बेवा महिला व उसकी 2 बेटियों को गिरफ्तार किया है। जबकि महिला का बेटा फरार है, पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। मृतक आरोपी महिला के चरित्र पर बार-बार सवाल उठाता था, इसी रंजिशवश उसने बेटे-बेटियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला व उसकी दो बेटियों को गुरुवार को जेल भेज दिया।

सूरजपुर जिले के ग्राम नरेशपुर निवासी सुखलाल 5 जुलाई को पड़ोस में रहने वाली बेवा महिला रनिया के घर गया। यहां उसने रनिया से कहा कि तुम गलत काम करती हो, दूसरों के साथ घुमती हो कहा। चरित्र पर सवाल उठाने से आक्रोशित रनिया ने बेटे व बेटियों अनिता, सरिता के साथ मिलकर सुखलाल की पिटाई कर दी।
इसके बाद सुखलाल घर लौट गया व परिजन को इसकी जानकारी दी। इस पर सुखलाल की पत्नी व बेटी ज्योति रनिया के घर पहुंचकर पिता मारपीट का कारण पूछे तो उन्होंने मां-बेटी की पिटाई शुरू कर दी। शोर मचने पर सुखलाल और उसका बेटा मौके पर पहुंचे, फिर किसी तरह बीच-बचाव कर मां-बेटी को घर ले गए।
लेकिन कुछ ही देर बाद रनिया व उसके बेटे ने सुखलाल की पिटाई करते हुए लोहे की रॉड उसके गर्दन में घुसा दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बलात्कार के बाद 2 युवकों ने की थी महिला की हत्या, बोली थी- जबरदस्ती करोगे तो सबको बता दूंगी


पुलिस ने महिला व 2 बेटियों को किया गिरफ्तार
मामले में मृतक की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302, 294, 506, 323 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी रनिया रवि पति स्व. मानसाय उम्र 42 वर्ष, अनिता रवि पिता उम्र 21 वर्ष व सरिता उर्फ छोटी रवि उम्र 19 वर्ष निवासी नरेशपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रनिया का बेटा फरार है, उसकी तलाश जारी है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, महेन्द्र सिंह, राहुल गुप्ता, आरक्षक तेजीलाल साहू, महिला प्रधान आरक्षक पार्वती मिंज, चिंता पैंकरा व चंदा भास्कर सक्रिय रहे।

Hindi News/ Surajpur / चरित्र पर उठाता था सवाल तो बेटे-बेटियों के साथ मिलकर की पड़ोसी की नृशंस हत्या, महिला व 2 बेटियां गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो