रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर निवासी घनश्याम सिंह 19 वर्ष, शिवनारायण 19 वर्ष, कलेश्वर 22 वर्ष व रोहित 22 वर्ष के ग्राम रामतीरथ निवासी दोस्त की शादी हुई थी। रविवार की रात चारों उसकी शादी पार्टी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां खाना-पीना कर रात करीब 2 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15-7627 से चारों लौट रहे थे।
बोलेरो पलटी, चौथे युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
युवकों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। इधर हादसे में घायल चौथे युवक को वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उसकी भी मौत हो गई।
एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
सड़क हादसे (Road Accident) में चारों युवकों की मौत से गणेशपुर में मातम पसरा हुआ है। सोमवार को चारों युवकों की एक साथ अर्थी उठी तो पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। इधर पुलिस आरोपी चालक की खोजबीन में जुटी है।