scriptBreaking News: शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ उठी अर्थी | Big Road Accident: 4 friend death in road accident in Surajpur | Patrika News
सुरजपुर

Breaking News: शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ उठी अर्थी

Big Road Accident: आधी रात बाइक सवार नवयुवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, एक ही गांव के चारों युवकों की मौत (4 youth death in road accident) से परिजनों समेत इलाके में पसरा मातम, एक साथ चारों की उठी अर्थी तो रो पड़ा पूरा गांव, दोस्त की शादी की पार्टी (Marriage party) से लौटने के दौरान हुआ हादसा

सुरजपुरFeb 21, 2022 / 04:01 pm

rampravesh vishwakarma

4 young man death in road accident

Bolero accident

सूरजपुर. Big Road Accident: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना अंतर्गत एक ही गांव के 4 दोस्त अपने एक अन्य दोस्त की शादी की पार्टी |(Marriage party) में शामिल होने गए थे। रविवार की आधी रात चारों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत |(Death on the Spot) हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद बोलेरो भ्ज्ञी सड़क किनारे पलट गई। सड़क हादसे में एक ही गांव के 4 युवकों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर फरार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर निवासी घनश्याम सिंह 19 वर्ष, शिवनारायण 19 वर्ष, कलेश्वर 22 वर्ष व रोहित 22 वर्ष के ग्राम रामतीरथ निवासी दोस्त की शादी हुई थी। रविवार की रात चारों उसकी शादी पार्टी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां खाना-पीना कर रात करीब 2 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15-7627 से चारों लौट रहे थे।
वे प्रेमनगर रोड पर ग्राम पंचायत गणेशपुर पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी, इससे चारों सड़क व खेत में इधर-उधर जा गिरे। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मैनपाट में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से 2 महिलाओं की मौत, अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री


बोलेरो पलटी, चौथे युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
युवकों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो भी सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। इधर हादसे में घायल चौथे युवक को वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उसकी भी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर फरार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने पीएम पश्चात चारों युवकों का शव परिजन को सौंप दिया।

मातम में बदलीं खुशियां: शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 2 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर


एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
सड़क हादसे (Road Accident) में चारों युवकों की मौत से गणेशपुर में मातम पसरा हुआ है। सोमवार को चारों युवकों की एक साथ अर्थी उठी तो पूरे गांव की आंखें नम हो गईं। इधर पुलिस आरोपी चालक की खोजबीन में जुटी है।

Hindi News / Surajpur / Breaking News: शादी पार्टी से लौट रहे बाइक सवार 4 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, एक साथ उठी अर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो