बिश्रामपुर. Big incident: दीपावली के दूसरे दिन सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुवां में नहाने केदौरान तालाब में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत (Big incident) हो गई है। दोनों को डूबता देख वहां मौजूद युवक ने उन्हें बचाने पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह उन्हें नहीं बचा सका। सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। मासूम बालक-बालिका की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर विधायक भी परिजनों से मिलने पहुंचे थे।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुवां के हरिजनपारा निवासी आधा दर्जन बच्चे दीपावली के दूसरे दिन गांव के ही निस्तारी तालाब में गए थे। यहां नहाने के दौरान 7 वर्षीय प्रफुल्ल पिता सूरज रवि व 12 वर्षीय सानिया पिता रवि अचानक डूबने लगे।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज पर तालाब के दूसरे छोर में नहा रहे गांव के अजय ने दूसरे बच्चों से पूछा कि कौन चिल्ला रहा है तो बच्चों ने बताया कि सानिया और प्रफुल्ल डूब (Big incident) गए हैं। इसके बाद अजय ने पानी में छलांग लगाकर प्रफुल्ल को जीवित होने की आस में किसी तरह पानी से निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।
प्रफुल्ल को निकालने के बाद उसने दोबारा तालाब में छलांग लगाई, लेकिन सानिया का कहीं पता नही चला। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तालाब में सानिया की तलाश की गई तो उसका भी शव ग्रामीणों ने खोज निकाला।
सूचना पर बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव पंचनामा पीएम उपरांत दोनों बच्चों के शव को परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
कुरुवां गांव में 2 बच्चों की जल समाधि (Big incident) की खबर के बाद मौके पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी भी मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
साथ ही तहसीलदार से चर्चा कर परिवार को शासन से मिलने वाली आपदा राशि का प्रकरण अविलंब तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया। देर शाम गमगीन माहौल में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्राम पंचायत कुरुवां के सरपंच प्रतिनिधि पुनेश्वर सिंह ने बताया कि मृतक प्रफुल्ल के माता पिता मूक-बधिर हैं। प्रफुल्ल की एक बहन है, जबकि मृतका सानिया के 2 भाई हैं।
दोनों परिवार अत्यंत निर्धन हैं। प्रफुल्ल के माता-पिता गांव में ही मजदूरी (Big incident) कर जीवन यापन करते हैं और सानिया अपने पिता के साथ रहती थी। उसके पिता वाहन चालक हैं और वाहन चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
विधायक व पंचायत ने दी सहायता राशि
शुक्रवार को घटित आकस्मिक घटना (Big incident) से गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। परिवार के सदस्य दीपावली के दूसरे दिन हुए हादसे से सदमे में हैं। प्रेमनगर विधायक ने परिवार के सदस्यों को पांच-पांच हजार रुपए और पंचायत द्वारा दो-दो हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि परिजन को अंतिम संस्कार के लिए दी है।
Hindi News / Surajpur / Big incident: तालाब में नहा रहे चचेरे भाई-बहन की डूबकर मौत, बचाने 1 युवक ने लगाई छलांग, लेकिन…