सूरजपुर संयुक्त कलक्टर शिवकुमार बनर्जी के नेतृत्व में मेसर्स जय हनुमान एग्रो सिड्स राइस मिल ग्राम शशिपुर के जांच किया गया। जांच के समय मिल के कर्मचारियो द्वारा उपलब्ध स्टॉक के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण राइस मिल को सील किया गया।
तहसीलदार के नेतृत्व में भी छापा
तहसीलदार सूरजपुर के नेतृत्व में जांच दल द्वारा मेसर्स गणेश सत्या राइस मिल तेलाईकछार में 2 हजार 212.46 क्विंटल धान तथा 2 हजार 589 क्विंटल चावल जब्त किया गया है। कलक्टर ने बताया कि कस्टम मिलिंग मेंं लापरवाही बरतने वाले राइस मिलर्स पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।