बिश्रामपुर के हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी शनिवार की रात 9.30 बजे से घर से गायब है। काफी खोजबीन एवं अन्य परिजनों से पूछताछ करने के बाद जब किशोरी का कोई पता न चला तो इसकी सूचना लेकर पिता रात 10 बजे विश्रामपुर थाने पहुंचा। यहां पिता ने आवेदन दिया, लेकिन पुलिस द्वारा यह कहकर उसेे वापस भेज दिया गया कि पूरी डिटेल लेकर सुबह आना।
संदेहियों के बताए नाम लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी बात
पिता ने अपहृत बेटी को आखिरी बार जिसके साथ देखा था और जिनपर संदेह है, उसका नाम एवं पता बताने के बावजूद पुलिस ने बातों को अनसुना कर अपने तरीके से कार्यवाही करने की बात कही।
थाना प्रभारी का है ये कहना
इस संबंध में विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रार्थी सूचना लेकर रात को आए थे किंतु डिटेल जानकारी नहीं थी इसलिए अगले दिन सुबह आने को कहा गया।