scriptUP Weather Updates : अगले 48 घण्टों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बिजली कड़के तो बरतें ये सावधानी | up monsoon 2021 heavy rain and lightning alert by mausam vibhag | Patrika News
सुल्तानपुर

UP Weather Updates : अगले 48 घण्टों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बिजली कड़के तो बरतें ये सावधानी

UP Monsoon 2021 Weather Updates- आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक, अगले 48 घण्टों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है, इस दौरान कई जगह बिजली भी गिर सकती है

सुल्तानपुरAug 24, 2021 / 06:04 pm

Hariom Dwivedi

up monsoon 2021 heavy rain and lightning alert by mausam vibhag
सुलतानपुर. UP Monsoon 2021 Weather Updates- बीते सप्ताह से जिले में मानसून सक्रिय है। रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है। सोमवार दिन में हुई बूंदाबांदी के बाद रात में हुई मूसलाधार बारिश घर, बाहर और खेत-खलिहान सब पानी-पानी हो गया। हालांकि, उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी 48 घण्टों तक मौसम में किसी परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान सुलतानपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरनाथ मिश्र के मुताबिक, अगले 48 घण्टों तक मानसून सक्रिय रहेगा और आसमान में बादल छाए रहने के साथ कहीं हल्की तो कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें

चार दिनों से यहां हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 48 घंटों तक बरसेंगे बदरा



लोगों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, अरब सागर से आने वाली नम हवाएं यहां तक आते आते गर्म हो जाती हैं। चूंकि नम हवाएं नीचे की तरफ होती हैं, इसलिए जिन क्षेत्रों में यह हवाएं टकराती हैं, वहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसी ही स्थिति अगले दो दिनों में बनने वाली है। इस दौरान उन्होंने लोगों को विशेषकर किसानों को आगाह किया है कि वे खेतों में जाने और पेड़ों के नीचे जाने से बचें, क्योंकि बादलों की गड़गड़ाहट से बज्रपात होने की संभावना प्रबल है।
बिजली कड़के तो क्या करें
बिजली कड़कने के समय पेड़ों से दूर रहें और मोबाइल फोन का प्रयोग करने से बचें। अपने घरों की बिजली डिवाइस को ऑफ कर दें और आप अगर कर ड्राइव कर रहे हों तो बाहर न निकलें। कार के अंदर ही रहें तो बेहतर होगा।

Hindi News / Sultanpur / UP Weather Updates : अगले 48 घण्टों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, बिजली कड़के तो बरतें ये सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो