चार दिनों से यहां हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट- अगले 48 घंटों तक बरसेंगे बदरा
लोगों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी के मुताबिक, अरब सागर से आने वाली नम हवाएं यहां तक आते आते गर्म हो जाती हैं। चूंकि नम हवाएं नीचे की तरफ होती हैं, इसलिए जिन क्षेत्रों में यह हवाएं टकराती हैं, वहां आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसी ही स्थिति अगले दो दिनों में बनने वाली है। इस दौरान उन्होंने लोगों को विशेषकर किसानों को आगाह किया है कि वे खेतों में जाने और पेड़ों के नीचे जाने से बचें, क्योंकि बादलों की गड़गड़ाहट से बज्रपात होने की संभावना प्रबल है।
बिजली कड़कने के समय पेड़ों से दूर रहें और मोबाइल फोन का प्रयोग करने से बचें। अपने घरों की बिजली डिवाइस को ऑफ कर दें और आप अगर कर ड्राइव कर रहे हों तो बाहर न निकलें। कार के अंदर ही रहें तो बेहतर होगा।