जिले में एक मात्र नवीन सब्जी मंडी अमहट में टमाटर का खुदरा दाम 75 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है। सब्जी मंडी आढ़तिया रवि प्रकाश और बबलू राइन के अनुसार टमाटर की मंडियों में मांग के अनुपात में आपूर्ति कम होने की वजह से टमाटर महंगा हो रहा है। आढ़तिया रवि प्रकाश ने बताया कि टमाटर के दाम तो जून से ही बढ़ना शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि अब तक टमाटर के दाम में उसकी किस्म के हिसाब से 45 से 50 रुपये किलो या फिर से 55 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहे थे। अब जो बढ़कर 75 से 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- अंतिम संस्कार के लिए 5000 व इलाज के लिए मिलेंगे 1000 रुपए, सीएम योगी ने किया ऐलान बारिश के टमाटर का उत्पादन प्रभावित- सब्जी कारोबारी राशिद राइनी ने बताया कि टमाटर के खुदरा और थोक भावों में इसलिए तेजी आ रही है क्योंकि टमाटर उत्पादन क्षेत्रों से टमाटर की नयी फसल की आवक मंडियों में कम है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि मानसून के दौरान भारी बारिश होने की वजह से सूबे में इस बार टमाटर का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से टमाटर की आवक कम हो गयी है।
लॉकडाउन का असर- मंडी में टमाटर के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चरण में किसानों को टमाटर एक-दो रुपये किलो के भाव पर भी बेचना पड़ा था। टमाटर कारोबारियों ने कहा कि इस साल मानसूनी बारिश की वजह से आई अड़चनों और फसल को हुए नुकसान से नयी फसल की आवक प्रभावित हुई है। इस कारण टमाटर के खुदरा बिक्री दामों में अभी और तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें- UP TOP NEWS: 17 IAS व 2 PCS अफसरों के किए तबादले, यह बने लखनऊ के कमिश्नर सीएम योगी ने दिखाई सख्ती- सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सीएम योगी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने जनता को उचित मूल्य पर सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आलू, प्याज, टमाटर की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद के लिए समयबद्ध ढंग से तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। धान क्रय केन्द्रों की संख्या में वृद्धि का आंकलन कर इसे लागू किया जाए।