scriptWeather Update : बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें- अगले 24 घंटों के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान | Sultanpur Weather Forecast rain alert by mausam vibhag | Patrika News
सुल्तानपुर

Weather Update : बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें- अगले 24 घंटों के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Sultanpur Weather Forecast- अगले 24 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है

सुल्तानपुरMay 03, 2021 / 01:16 pm

Hariom Dwivedi

Sultanpur Weather Forecast

सुलतानपुर में मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. Sultanpur Weather forecast . मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सच साबित हुआ है। रविवार रात से ही आसमान में काले-काले बादल छाये हैं और बूंदाबांदी हो रही है। सोमवार को दिन की शुरुआत भी बूंदाबांदी के साथ हुई। अभी भी आसमान में बादल छाये हैं। इस बीच जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि सुलतानपुर समेत आसपास के अन्य कई जिलों में मौसम में भारी उलटफेर होगा। शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी आने से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई थी। शनिवार को दिन भर आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन रविवार की शाम से आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और रात होते होते बूंदाबांदी होने लगी, जो अब तक जारी है। इस दौरान जिले के कुछ हिस्सों जोरदार बारिश भी हुई है।
यह भी पढ़ें

गर्मी में झुलस रहे लोग, यूपी के ये चार जिले रहे सबसे गर्म, जानें- मौसम का अपडेट



https://www.dailymotion.com/embed/video/x811gqt
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के कृषि विज्ञानी डॉ. आरके आनन्द ने बताया कि अगले 24 घण्टों में सुलतानपुर और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

Hindi News / Sultanpur / Weather Update : बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें- अगले 24 घंटों के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो