मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में सुलतानपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-पानी का ज्यादा असर रहने की पूर्वानुमान है। आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के कृषि विज्ञानी डॉ. आरके आनन्द ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
किसानों को सलाहकृषि वैज्ञानिक डॉ. आरके आनन्द ने किसानों को सलाह दी है कि वे उरद, मूंग और सब्जियों की सिंचाई 3-4 दिनों बाद ही करें क्योंकि, सिंचाई के बाद बारिश हो जाने से फसल खराब हो जाती है।