scriptमौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसान चिंतित | Sultanpur weather Alert next 24 hours rain Hail Farmers worried IMD | Patrika News
सुल्तानपुर

मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसान चिंतित

weather update – सुलतानपुर सहित कई जिलों भारी बारिश – कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान – पश्चिमी विक्षोभ से बन रहा है बारिश का माहौल – किसान चिंतित गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना

सुल्तानपुरMar 23, 2021 / 10:45 am

Mahendra Pratap

मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसान चिंतित

मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसान चिंतित

सुलतानपुर. मौसम विभाग का अलर्ट है कि अगले 24 घंटों में सुलतानपुर सहित आस—पास के कई जिलों भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सुलतानपुर और उससे लगे जिलों में बारिश का माहौल बन रहा है। मंगलवार और बुधवार को बारिश संग ओलों भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किसान के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। खेत में गेहूं की फसल खड़ी है अगर ऐसा हुआ तो गेहूं की फसल को भारी नुकसान हो सकता है।
आने वाले 48 घंटे में बदल सकता है यूपी का मौसम, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

(Sultanpur Weather Farecast) कृषि विज्ञान केन्द्र वरासिन सुलतानपुर के मौसम पर्वेक्षक डॉ. आरआर सिंह का बताते हैं कि, मंगलवार और बुधवार को मौसम में भारी बदलाव आएगा। अगले 24 घंटों में सुलतानपुर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है, जिस वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अचानक कमी आ सकती है। लोगों को हल्की गुलाबी ठंड का एहसास होगा।
सोमवार को सुलतानपुर में दिन की शुरुआत आसमान में बादलों की आवाजाही से शुरू हुई। हल्की—हल्की बदली और पछुआ हवाओं ने अपना मूड बना लिया। दोपहर करीब दो बजे से आसमान में फिर बादल छाने लगे और शाम चार तक पूरा आसमान बादलों को घिर गया और आंधी के आसार नजर आने लगे।

Hindi News / Sultanpur / मौसम विभाग का अगले 24 घंटों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसान चिंतित

ट्रेंडिंग वीडियो