बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए यह योजना छोटी बचत स्कीम में सबसे बेहतर ब्याज देने वाली योजना है। इसके तहत पहले हर महीने एक हजार रुपए जमा करने पर बेटी के बालिग होने या 21 साल की होने पर 6 लाख 7 हजार रुपए मिलते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक महीने 250 रुपये जमा किया जा सकता है। मेच्योर होने पर कन्या को 6 लाख रुपए मिलेंगे। यह योजना बेटी के बालिग होने या 21 साल की होने या फिर शादी विवाह होने तक बैंक खाता चलाया जा सकता है।
Post Office की इन Schemes में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, जानिए अलग-अलग Intrest Rate
ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खातासुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बैंक ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट और माता पिता का पहचान और पते का प्रमाणपत्र देना होगा। सुकन्या समृद्धि योजना खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है। इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है और उसमें पैसा जमा किया जा सकता है। बच्ची के खाते में 14 साल तक प्रत्येक महीने एक हजार रुपए जमा करने यानी एक लाख 68 हजार पर बच्ची के 21 साल की होने पर 6 लाख 7 हजार रुपए मिलेंगे। 1000 रुपए प्रतिमाह जमा करने का आसान तरीका है कि हर दिन करीब 34 रुपए गुल्लक में डालते रहें। महीने भर बाद उन्हें जमा कर दें।