अब तक 50000 लोगों के व्यक्तिगत काम कर चुकी हूं- मेनका गांधी सांसद ने कहा कि मैं अब तक 50,000 लोगों के व्यक्तिगत काम कर चुकी हूं। अब तक 2 से 300 लोगों की समस्या का समाधान किया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस के बनने के कारण जिले की 122 सड़कें टूट गई थी। मैंने लखनऊ जाकर मंत्री से मुलाकात की और सड़कों की मरम्मत की बात कही। यहां पर टीम आई और जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि 700 ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलवा चुकी है। हर घर जल योजना के तहत संसदीय क्षेत्र के 153 गांव में 129 टंकी का निर्माण हो रहा है। मुझे लगता है कि दिसंबर तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इसी प्रोजेक्ट के तहत खालीशपुर डिंगुर में दो करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी और हर घर जल सप्लाई का सिस्टम विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – संसदीय क्षेत्र के 950 गांव में जा चुकी हूं, जिले में कराया है 1000 करोड़ का विकास कार्य – मेनका गांधी
जीव जंतुओं के प्रति संवेदनशील
सांसद ने कहा कि पशु पक्षियों और जीव जंतुओं के प्रति क्रूरता उन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं। यही सोच अगर और भी लोगों को आ जाए तो दुनिया कितनी अच्छी होती।