दूल्हे को थी शारीरिक कमजोरी, शादी की रात पहुंचा दूल्हन के पास, चिल्लाते हुए बोली ये तो..
सुलतानपुर. जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात रातोंरात बैरंग वापस लौट गई, क्योंकि दूल्हा कमजोर जो ठहरा ,यानी दुबला -पतला दूल्हा देखकर दुल्हन उसके साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
शरीर से कमजोर था दूल्हा विवाह में दूल्हे के नशा में होने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में तो दुल्हन के इन्कार करने की बात तो आपने सुना होगा, देखा होगा। लेकिन दूल्हे की सेहत को देखकर विवाह से इन्कार करने का अनोखा मामला जिले के अखण्डनगर के एक गांव में सामने आया है। यहां पर शरीर से कमजोर दूल्हा देखने के बाद लड़की ने विवाह से इन्कार कर दिया लोगों ने बहुत समझाया, लेकिन दुल्हन किसी की बात नहीं मानी और शादी न करने पर अड़ी रही।
हुआ यूंकि गोंडा जिले के तरबगंज से बारात जिले के अखण्डनगर में राम सुरेश के यहां आयी हुई थी। देर रात यहां पर विवाह की रस्म अदायगी शुरू हुई और इस बीच जब अग्नि के सामने सात फेरे लेने का समय आया तो दुल्हन एक किनारे खड़ी हो गई । लोगों ने लड़की से किनारे खड़ा होने का कारण पूछा तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया । दुल्हन ने साफ कहा कि जिसके साथ मेरी शादी हो रही है, दूल्हा बहुत कमजोर है और वह इस वजह से वह शादी नहीं करेगी। यह शारिरिक तौर पर मरीजों की तरह दिख रहा है। इसकी सेहत काफी कमजोर लग रही है। मैं इसके साथ हरगिज शादी नहीं करूंगी । इसके बाद दोनों तरफ के लोग और परिवार वालों ने समझाने का प्रयास किया तो दुल्हन ने हंगामा शुरू कर दिया।
bride IMAGE CREDIT: brideदुल्हन के इंकार के बाद चली पंचायत दूल्हे को कमजोर बताकर दुल्हन ने जब इंकार कर दिया तो समाज में बदनामी के डर से गांव में पूरी रात बिरादरी व ग्रामीणों की पंचायत चली लेकिन दुल्हन शादी करने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार बिना शादी के दूल्हा समेत बराती वापस लौट गए ।
Hindi News / Sultanpur / दूल्हे को थी शारीरिक कमजोरी, शादी की रात पहुंचा दूल्हन के पास, चिल्लाते हुए बोली ये तो..