scriptभाजपाइयों ने सपा ब्लॉक प्रमुख से छीन ली कुर्सी, हासिल की एकतरफा जीत | Avishwas prastav against lambhua sultanpur block pramukh meena yadav | Patrika News
सुल्तानपुर

भाजपाइयों ने सपा ब्लॉक प्रमुख से छीन ली कुर्सी, हासिल की एकतरफा जीत

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बड़े पैमाने पर अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आने से भाजपाइयों में खुशी की लहर है…

सुल्तानपुरJul 17, 2018 / 06:42 pm

Hariom Dwivedi

Avishwas prastav against lambhua sultanpur block pramukh

भाजपाइयों ने सपा ब्लॉक प्रमुख से छीन ली कुर्सी, हासिल की एकतरफा जीत

सुलतानपुर. लम्भुआ से सपा की ब्लॉक प्रमुख मीना यादव के खिलाफ लम्भुआ विधायक देवमणि दूबे की अगुवाई में भाजपाइयों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर जिले की सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी से अपदस्थ करने में कामयाब हो गए। उल्लेखनीय है कि मीना यादव समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की अनुज वधु हैं।
लंभुआ ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ भाजपाइयों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल उपस्थित 66 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 64 सदस्यों ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में महज 2 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बड़े पैमाने पर अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में आने से भाजपाइयों में खुशी की लहर है।
ऐतिहासिक जीत की बधाई
भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पार्टी के जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा एवं पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने लंभुआ के मुयली गांव स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पहुंचकर विधायक लंभुआ देवमणि द्विवेदी, लंभुआ ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव के चुनाव प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवाकांत मिश्रा की अगुवाई में मिली ऐतिहसिक जीत पर बधाई दी।
ईमानदारी व सुशासन की जीत है…
मौके पर उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, विधायक देवमणि द्विवेदी व पार्टी की तरफ से लंभुआ ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव के चुनाव प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में मिली ऐतिहसिक जीत ईमानदारी व सुशासन की जीत है।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का जताया आभार
वक्ताओं ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट किया। वक्ताओं ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह उनके क्षेत्र में विकास व सुशासन लाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष लंभुआ राजेश राज मिश्रा, जगदीश चौरसिया, चिंतामणि पांडे, संजीव पांडे, राकेश द्विवेदी, विपिन पांडे, रायसाहब सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Avishwas prastav against lambhua sultanpur <a  href=
Block Pramukh ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/17/sultanpur_1_3115648-m.jpg”>

Hindi News / Sultanpur / भाजपाइयों ने सपा ब्लॉक प्रमुख से छीन ली कुर्सी, हासिल की एकतरफा जीत

ट्रेंडिंग वीडियो