scriptSukma Naxal News: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, छिपाए गए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद | Sukma Naxal News: Naxalites' hidden weapons and explosives recovered | Patrika News
सुकमा

Sukma Naxal News: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, छिपाए गए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्रियों को बरामद किया।

सुकमाSep 08, 2024 / 11:59 am

Khyati Parihar

Sukma Naxal News
Sukma Naxal News: सुकमा में पुलिस द्वारा अंदरूनी एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते शनिवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इसमें नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बारिश के इस मौसम में सुरक्षाबल नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने गोगुण्डा-सिमेल कोर जोन में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर 30 किलोमीटर तक पैदल चलकर ऑपरेशन चलाया गया। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों के लगातार उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार को डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाइटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सलियों के कोर क्षेत्र ग्राम गारूम, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडूम, तोयापारा, सिमेल, गोगुण्डा, डोगिनपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।

कांगेर घाटी में होम स्टे की सबसे ज्यादा डिमांड

चित्रकोट जल प्रपात के बाद नैसर्गिक प्राकृतिक माहौल और जैव विविधता के लिए विश्व विख्यात कांगेर वैली पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में स्थापित होम स्टे के लिए सबसे अधिक विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं। यहां गुडिय़ापदर, मांझीपाल, धुड़मारास, बोदल, छोटेकवाली, चिलकुटी, मिलकुलवाड़ा, पुसपाल व नेशनल पार्क में होम स्टे की अच्छी सुविधा है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों के सेफ जोन को भेदने के लिए फोर्स का L व्यूह तैयार, नक्सल नेता रणधीर समेत 8 नक्सली फंसे…

Sukma Naxal News: बस्तर मड़ई के जरिए टूरिस्ट फेस्ट की ब्रांडिंग

बस्तर जिला प्रशासन ने बस्तर के टूरिस्ट अट्रेक्शन को प्रमोट करने के लिए बस्तर मड़ई की थीम की पर काम शुरू किया है। इसके तहत देश के नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को यहां बुलाकर बस्तर घुमाया गया और उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बस्तर को प्रमोट किया।

भाग खड़े हुए नक्सली

इस सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार की सुबह 5 बजे ग्राम गोगुण्डा-सिमेल के जंगल में सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखकर छिपे हुए नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग खडे़ हुए। पुलिस ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया। इसके बाद घटना स्थल की सर्चिंग की गई। सर्चिंग में नक्सलियों के ठिकाने में (Sukma Naxal News) डम्प किए गए बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर बंदूक, 315 बोर बंदूक, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद हुईं।

Hindi News/ Sukma / Sukma Naxal News: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम, छिपाए गए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो