scriptSukma Murder Case Update: ओडिशा से आए तांत्रिक के कहने पर 5 लोगों की हत्या, गांव छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार, 17 आरोपी गिरफ्तार | Sukma Murder Case Update: 5 people killed at behest of tantrik from Odisha | Patrika News
सुकमा

Sukma Murder Case Update: ओडिशा से आए तांत्रिक के कहने पर 5 लोगों की हत्या, गांव छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार, 17 आरोपी गिरफ्तार

CG News: इतकल में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या 15 सितंबर को कर दी गई थी। आरोपियों द्वारा जादू-टोने के शक में लाठी/डण्डे से पीट – पीट कर घटना को अंजाम दिया था। डरे सहमे परिवार के सदस्य घर गाँव छोड़ने को मजबूर हो गए है, परिवारजन रोते बिलखते रहे।

सुकमाSep 19, 2024 / 08:05 am

Khyati Parihar

Sukma Murder Case Update
Sukma Murder Case Update: सुकमा जिले के कोंटा स्थित इतकल में सामूहिक हत्याकांड बाद पूरे गांव में वीरानी छाई है। गांव में अधिकांश लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है। इसलिए गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। इक्का-दुक्का लोग ही गांव में नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस जवानों की तैनाती की गई। पीड़ित परिवार दहशत में गांव छोड़ने को मजबूर नजर आया।
घर का साजो सामान लेकर कोंटा बेस कैंप में अपने रिश्तेदारों के यहां जाने की तैयारी में थे। गांव में पुश्तैनी भूमि के रूप में 7 एकड़ खेतिहर जमीन है। रविवार 15 सितंबर को अंधविश्वास का शिकार हुआ आरक्षक का परिवार न केवल अपनो को खो दिया, बल्कि उनकी आजीविका और भविष्य भी अनिश्चित हो गई है। वहीं इस घटना के पीछे मलकानगिरी के वड्डे (तांत्रिक) की भूमिका सामने आ रही है। कोंटा पुलिस इस वड्डे को तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं ।

Sukma Murder Case: छोटी बहन पर दो मासूम भाइयों की जिम्मेदारी

इधर, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सामूहिक हत्याकांड में शामिल गांव के करीब 17 लोगोंं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। मृतक आरक्षक मौसम बुच्चा के दो मासूम बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी छोटी बहन मौसम रेवाली के कंधों पर आ गई है। मंगलवार को छोटी बहन घर का सामान ट्रैक्टर में लादकर कोंटा बेस कैंप पहुंच गई है। पत्रिका ने तीसरे दिन भी गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटना की जानकारी ली। हत्याकांड में एक नहीं बल्कि दो-दो परिवार बर्बाद हो गए। आरक्षक के दोनों बच्चे यतीम होे गए तो वहीं उसकी बहन करका लच्ची की बेटियां के सिर से मां का साया उठ गया।
यह भी पढ़ें

Sukma Naxalite Surrender: एक महिला समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़े वारदातों में थे शामिल…

पति के सामने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट

मौसम बुच्चा की बहन करका लच्ची 15 सितंबर को अपने भाई के घर पर थी। करका लच्ची का पति करका लच्छा ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे गांव के लोगों ने एक बैठक बुलाई जिसमें पूरे परिवार पर जादू टोना करने का आरोप लगाया गया। चूंकि इस दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था। इसलिए मौसम बुच्चा के आने का इंतजार करने की बात कहते हुए बैठक को टाल दिया। करीब 10.30 बजे बुच्चा गांव पहुंचा जिसके बाद एक बार फिर बैठक बुलाई गई। इस दौरान पीड़ित परिवार कुछ बोल पाता कि इससे पहले ही लोगोंं ने मौत का फैसला सुनाते हुए पूरे परिवार पर हमला कर दिया।

Sukma Murder Case Update: बीते 18 माह में 14 बच्चों की मौत

इतकल ग्राम में पिछले चार सालों में अब तक 44 लोगों की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो चुकी हैं , और पिछले 18 महीनों में ही अब तक 14 बच्चों की मृत्यु हो चुकी हैं।
सामूहिक हत्या प्रकरण में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी हैं । इस केस में पुलिस तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इस प्रकरण में जो लोग भी वड्डे जैसे काम करते हैं , जिनके द्वारा जादू टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह लोग ग्रामीणों को भ्रमित किए हुए हैं। उन सभी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Sukma / Sukma Murder Case Update: ओडिशा से आए तांत्रिक के कहने पर 5 लोगों की हत्या, गांव छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार, 17 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो