बैग में था जिन्दा आइइडी
नक्सली अब तक अलग-अलग तरीके से आइइडी प्लांट कर घटना को अंजाम देने की कोशिश करते आ रहे है। इस घटना में भी इन्होंने नया तरीका इस्तेमाल किया है। इन्होंने बैग में जिन्दा आइइडी को तैयार कर लगाया था बैग का जिप ही इसका सामान्य बैग समझकर बैग को खोल दिया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। सीआरपीएफ 74 बटालियन के कमान अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
बीजापुर के चेरपाल में रेत लेने गईं नौ वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
जिले से 15 किमी दूर गंगालूर रोड पर चेरपाल में गुरूवार की दोपहर साढ़े तीन बजे रेत परिवहन में लगी नौ वाहनों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो अन्य वाहनों के कांच तोड़ दिए गए और इनकी बैटरियां भी निकाल लीं। बीजापुर से आकाश राठी, गिरधारी राठी, कारी और गंगा रेड्डी की ग्यारह 407 वाहनें रेत परिवहन के लिए चेरपाल नदी गईं थी।
Click & Read Chhattisgarh News.