scriptनक्सलियों के हिटलिस्ट में शामिल ये आरक्षक नहीं मिला तो उसके बड़े भाई से लिया बदला ……….. | Naxalites did not get the reserve included in the Hitlist then replace | Patrika News
सुकमा

नक्सलियों के हिटलिस्ट में शामिल ये आरक्षक नहीं मिला तो उसके बड़े भाई से लिया बदला ………..

नक्सलियों की मांद माने जाने वाले सुकमा जिले में नक्सलियों ने फिर मचाया उधम, आरक्षक का बदला उसके बड़े भाई से लिया, वाहन को किया आग के हवाले

सुकमाDec 23, 2017 / 12:38 pm

ajay shrivastav

हिटलिस्ट में शामिल ये आरक्षक नहीं मिला तो
सुकमा. दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में नक्सलियों का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है। दो दिन पहले किस्टाराम में दो दर्जन से ज्यादा वाहनों में आगजनी की घटना के बाद नक्सलियों ने पिकअप वाहन को निशाना बनाया है।
दोरनापाल के पोलमपाली व कांकेरलंका के बीच नक्सलियों ने शक्रवार की देर रात एक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पिकअप वाहन सवारी लेकर पोलमपाली से कांकेरलंका जा रही थी। पोलमपाली से एक किमी दूर पहुँचते ही घात लगाए नक्सलियों ने मार्ग को लकड़ी और पत्थरों से अवरूद्ध कर दिया वाहन रूकते ही छिपे नक्सली सड़क पर आ गए। नक्सलियों ने वाहन में सवार ग्रामीणों की तलाशी लेकर छोड़ दिया वहीं वाहन से डीजल निकालकर कर उसे आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि वाहन एसपीओ से आरक्षक बने किच्चै नन्दा के बड़े भाई की है जो लंबे समय से नक्सलियों के हिट लिस्ट में है।
ये भी पढ़े
नक्सलियों के सबसे बड़े नेताओं में से एक सीसी मेंबर नरसिम्हा रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने आज तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हालांकि तेलंगाना पुलिस ने अब तक एक करोड़ से अधिक के इनामी इस नक्सल नेता को मीडिया के सामने पेश नही किया है।
आंध्र.ओडि़सा स्पेशल जोनल कमिटी की भी जिम्मेदारी थी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्पन्ना ने अपनी पत्नी रंजीता के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिये हैं। जम्पन्ना नक्सलियों के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का भी सदस्य रहा है। साथ ही उसके पास आंध्र.ओडि़सा स्पेशल जोनल कमिटी की भी जिम्मेदारी थी। जम्पन्ना छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रहा है छत्तीसगढ़ में उस पर 40 लाख का इनाम था वहीं आंध्र उड़ीसा और तेलंगाना में कुल जम्पन्ना पर 1 करोड़ से अधिक का इनाम था। हालांकि जम्पन्ना को तेलंगाना में ही सरेंडर करने की वजह से तेलंगाना नक्सल पॉलिसी के तहत 25 लाख रुपये ही मिलेंगे।
यहां भी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नरायणपुर जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के बढ़ते दबाव, शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं लगातार माओवादी सदस्यो के आत्मसर्मपण करने के कारण शुक्रवार एक महिला सहित तीन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के सामने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया है। जिसमें बालमति कोर्राम पिता मुल्ला उम्र 40 निवासी बेचा कुवांनार एरिया जनताना सरकार उपाध्यक्ष, स्कूल प्रभारी, सुदोर वट्टी पिता अड़मो उम्र 30 करला भाटपारा मंदोड़ा जनताना सरकार सदस्य एंव सोमारू कावडे पिता आयतु उम्र 22 निवासी हितावाड़ा कोलोकाल पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर शामिल है।

Hindi News / Sukma / नक्सलियों के हिटलिस्ट में शामिल ये आरक्षक नहीं मिला तो उसके बड़े भाई से लिया बदला ………..

ट्रेंडिंग वीडियो