नक्सलियों के सबसे बड़े नेताओं में से एक सीसी मेंबर नरसिम्हा रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने आज तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हालांकि तेलंगाना पुलिस ने अब तक एक करोड़ से अधिक के इनामी इस नक्सल नेता को मीडिया के सामने पेश नही किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्पन्ना ने अपनी पत्नी रंजीता के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिये हैं। जम्पन्ना नक्सलियों के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का भी सदस्य रहा है। साथ ही उसके पास आंध्र.ओडि़सा स्पेशल जोनल कमिटी की भी जिम्मेदारी थी। जम्पन्ना छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रहा है छत्तीसगढ़ में उस पर 40 लाख का इनाम था वहीं आंध्र उड़ीसा और तेलंगाना में कुल जम्पन्ना पर 1 करोड़ से अधिक का इनाम था। हालांकि जम्पन्ना को तेलंगाना में ही सरेंडर करने की वजह से तेलंगाना नक्सल पॉलिसी के तहत 25 लाख रुपये ही मिलेंगे।
नरायणपुर जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के बढ़ते दबाव, शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं लगातार माओवादी सदस्यो के आत्मसर्मपण करने के कारण शुक्रवार एक महिला सहित तीन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के सामने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया है। जिसमें बालमति कोर्राम पिता मुल्ला उम्र 40 निवासी बेचा कुवांनार एरिया जनताना सरकार उपाध्यक्ष, स्कूल प्रभारी, सुदोर वट्टी पिता अड़मो उम्र 30 करला भाटपारा मंदोड़ा जनताना सरकार सदस्य एंव सोमारू कावडे पिता आयतु उम्र 22 निवासी हितावाड़ा कोलोकाल पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर शामिल है।