All Tribal Society Protest: कांग्रेस नेता पर धारदार हथियार से हमला, विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा, किया नगर बंद Naxalites Arrested in Sukma: गिरफ्तार नक्सलियों में 5 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल
गिरफ्तार किए गए नक्सली(Naxalites Arrested in Sukma) गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय थे और सभी जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने ग्राम मिसीगुड़ा और आस-पास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया।
Naxalites Arrested in Sukma: इस दौरान, मिसीगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र चिकोमेट्टा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में 5 लाख का इनामी नक्सली उईका चैतू, कुंजाम सुखलाल, पदाम हुंगा , महिला उईका लखे और पदाम सन्नू शामिल हैं।
यह सामान बरामद
इनके पास से बीजीएल सेल, जिलेटीन रॉड, कोर्डेक्स वॉयर, डेटोनेटर, पेंसिल सेल सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने बताया कि वे बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक सामग्री रखे हुए थे और आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। सभी नक्सलियों के खिलाफ जगरगुण्डा थाना में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी (Naxalites Arrested in Sukma) के लिए क्षेत्र में विशेष अभियान जारी है।