scriptCG Naxalist: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो दिन में विस्फोटक सहित 16 नक्सली गिरफ्तार | Naxalite: Police achieved a big success, 16 Naxalites arrested along with explosives in two days | Patrika News
सुकमा

CG Naxalist: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो दिन में विस्फोटक सहित 16 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxalist: सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। दो दिनों के भीतर 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।

सुकमाDec 16, 2024 / 04:06 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Naxalist: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। दो दिनों के भीतर 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों द्वारा की गई सर्चिंग के दौरान हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी पूवर्ती और टेकलगुडेम के बीच के जंगल में सर्चिंग कर रही थी, तभी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी को देख कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित घेराबंदी की और उन संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

CG Naxalist: नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

गिरफ्तार नक्सलियों में मड़कम कोसा, कुंजाम जग्गू, माड़वी जोगा, डोडी मोटू, माड़वी लखमू, नुप्पो हितेश, नुप्पो सुरेश, सोढ़ी बामन, मुचाकी नंदा, कुंजाम भीमा, माड़वी कोसा, सोड़ी देवा, माडवी सुक्का, मिडियम जोगा, बारसे चुला और अन्य शामिल हैं।
सभी नक्सली सुकमा जिले के निवासी हैं। पूछताछ में यह पता चला कि ये नक्सली सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्गों में नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। इन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जिला बल, 150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 कोबरा की विशेष भूमिका रही है।

Hindi News / Sukma / CG Naxalist: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो दिन में विस्फोटक सहित 16 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो