Naxal News: 5 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया। (Chhattisgarh News) छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 01 नक्सल दम्पति सहित 05 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया गया।
दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन
आत्म समर्पित नक्सली 08 लाख ईनाम बटालियन नंबर 01 कम्पनी 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन ‘ए’ का पार्टी सदस्या धन्नी उर्फ कलमू जोगी पिता नंदा 20 वर्ष निवासी बडेसट्टी कोंगोंडीपारा थाना फुलबगडी जिला सुकमा, 08 लाख ईनाम कम्पनी नंबर 10 प्लाटून नंबर 01 सेक्शन ‘ए’ का डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम एवं सीसीएम सोनू उर्फ अभय का सुरक्षा गार्ड पार्टी सदस्य अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा पिता देवा निवासी कोमलपाड थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 05 लाख ईनाम दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन टीम कमाण्डर, अतिरिक्त प्रभार डिवीजन कमाण्ड सदस्य। बिना हथियार के किया गया आत्मसमर्पण
Naxal News: एसीएम मौसम महेश पिता स्व. कन्ना 35 वर्ष गगनपल्ली, कलगुड़ापारा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, 02 लाख ईनाम दक्षिण बस्तर डिवीजन आईटीम पार्टी सदस्या हेमला मुन्नी पिता कोसा पति मौसम महेश 33 वर्ष निवासी दुबमरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा एवं 02 लाख ईनाम दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम
पार्टी सदस्या माड़वी पोज्जे पति देवा मुचाकी पिता स्व. हिंगा 23 वर्ष निवासी साकलेर थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज 15.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसपी किरण चव्हाण, (Chhattisgarh News) डीआईजी ऑफिस सुकमा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, एएसपी अधीक्षक नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत सहायता 25-25 हुआ रुपए के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।