scriptNaxal Attack : नक्सलियों के हमले से सीआरपीएफ के ASI जवान शहीद, CM साय ने बुलाया एमरजेंसी मीटिंग | Naxal Attack : CRPF ASI jawan martyred in Naxalite attack | Patrika News
सुकमा

Naxal Attack : नक्सलियों के हमले से सीआरपीएफ के ASI जवान शहीद, CM साय ने बुलाया एमरजेंसी मीटिंग

CG Naxal’s : सुकमा के जगरगुण्डा इलाके में रविवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एसआई शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुकमाDec 18, 2023 / 11:42 am

Kanakdurga jha

naxal_attack_.jpg
Naxal Attack : सुकमा के जगरगुण्डा इलाके में रविवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एसआई शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि चार दिन में जवानों पर नक्सली हमले की यह तीसरी घटना है। रविवार को घटना की खबर मिलते ही सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव व डीजीपी को बुलाकर आपात बैठक ली।
यह भी पढ़ें

AC Bus Service : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी ! एयरपोर्ट से दुर्ग तक जाने के चलेंगे सिटी बस, मिलेगी ये सुविधाएं…



उन्होंने शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही नक्सलियों से सख्ती से निपटने के दिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि डीजीपी स्वयं नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें। बैठक में मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कहा, नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाई जाए और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा, जवानों की शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी। उन्होंने कहा, सरकार बदलने से नक्सली बौखला गए हैं। जल्द ही नक्सल समस्या पूरी तरह खत्म होगी।
यह भी पढ़ें

कहां है मेरा प्लॉट…स्वागत विहार के नए लेआउट में अपनी जमीन देखने पहुंचे प्रभावित



कांग्रेस के समय नक्सली बोलते थे, हमारी सरकार आ गई: सरकार बदली है, तो नक्सलियों में भी बौखलाहट है। पिछले पांच वर्षों की कांग्रेस सरकार में नक्सली स्वयं बोलते थे कि हमारी सरकार आ गई है। स्वाभाविक है कि भाजपा की सरकार पिछले 15 वर्षों में भी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है। उनको मालूम है कि अब डबल इंजान की सरकार बन गई है, तो उन पर कड़ाई होगी।
जगरगुण्डा इलाके में रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए तथा एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों के नवनिर्मित बेदरे कैंप से जवानों का एक दल सर्चिंग पर निकला था। शेष @ पेज 8
जगरगुण्डा इलाके…

जवान कुछ दूर ही पैदल चले थे कि अचानक नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। वही घटना के बाद जवानों ने इलाके से चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल के द्वारा आस पास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है। दोपहर में शहीद सब इंस्पेक्टर का शव सुकमा जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन में लाया गया, जहां उनके पार्थिव शव को अंतिम सलामी दी गई।

Hindi News / Sukma / Naxal Attack : नक्सलियों के हमले से सीआरपीएफ के ASI जवान शहीद, CM साय ने बुलाया एमरजेंसी मीटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो