गहन निगरानी में दोबारा पिलाई खुराक चिकित्सकों के पहुंचते तक इस कैँप में 40 से अधिक शिकायतें आ गई थीं। शुरुआती चेकअप के बाद इन सभी बच्चों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा भेजा गया। यहां पर उनका स्वास्थ्य जांच कर सेनीटाइजेशन करवाने सहित स्वास्थ्य जांच कराई गई। इस मौके पर उक्त मेडिकल टीम द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इन बच्चों को गहन निगरानी में रखकर मंगलवार को पोलियो की खुराक पिलायी गई। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बच्चों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी रखे जाने को कहा गया।
क्या हैँ आइस पैक: पोलियो ड्राप को एक निश्चित तापमान पर रखा जाता है। इसके लिए एक थर्मस फ्लास्क जैसे बॉक्स का इस्तेमाल होता है। इस बॉक्स में जेल नुमा ठंडा तरल पदार्थ रहता है। इसमें पोलियो ड्राप ठंडा रहता हैँ। इन्हे दूरदराज ले जाने के लिए इसी आइस पैक का उपयोग होता है। अफसरों का अनुमान हैँ कि यह लापरवाही का मामला हैँ।