scriptसीआरपीएफ जवान ने रचाई ऐसी शादी की पूरा इलाका रह गया सन्न | everyone shocked to see unique marriage of CRPF soldier | Patrika News
सुकमा

सीआरपीएफ जवान ने रचाई ऐसी शादी की पूरा इलाका रह गया सन्न

आदिवासी (Tribal) बहुल जशपुर (Jashpur) के मूल निवासी और वाराणसी (Varanasi) में तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के जवान अनिल पैकरा की शादी देख कर ग्रामीण हैरान रह गए।

सुकमाMay 20, 2019 / 08:15 pm

Deepak Sahu

Jashpur Unique marriage

सीआरपीएफ जवान ने रचाई ऐसी शादी की पूरा इलाका रह गया सन्न

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बागडोल ग्राम पंचायत में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां एक सीआरपीएफ (CRPF) जवान ने एक साथ दो महिलाओं के साथ धूमधाम से अपनी शादी की । शादी के मंडप में अपनी प्रेमिका और पत्नी के साथ मिलकर जवान ने सभी रस्मों को निभाया।
जिस तरह से आदिवासी (Tribal) बहुल जशपुर के अनिल पाइकरा ने शादी की है उसे देखकर वहां के स्थानीय लोग हैरत में हैं।हालांकि उसकी शादी चार साल पहले पड़ोस के एक गाँव की महिला से हो चुकी थी, लेकिन उसे एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्यार हो गया।
पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रतिबंधित है और इस नियम के तहत पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने पर उसे जेल हो सकती है । यह नियम सभी जाति, धर्म के सरकारी कर्मचारियों पर लागू होता है।ऐसे में सीआरपीएफ जवान को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
बागडोल के सरपंच ललित नागेश ने विवाह को अजीब बताते हुए कहा की इस शादी से सभी गाँव वाले हैरान है।उन्होंने “पहले ऐसी शादी नहीं देखी गई, जहां एक आदमी अपनी पहली पत्नी सहित दो महिलाओं के साथ सात फेरे ले रहा हो।उन्होंने कहा की ऐसा हो सकता है की उसने अपनी दूसरी पत्नी पर इस शादी के लिए दबाव डाला हो ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता (Anganwadi Worker) के प्रति उसका प्यार है जिसने उसे दूसरी शादी करने पर मजबूर कर दिया क्योंकि जब भी वह छुट्टी पर अपने गाँव आता है तो वह अपनी पत्नी के बजाय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अधिक समय बिताता था और यही वजह है की उसकी पत्नी ने उसे इस शादी के लिए सहमति प्रदान की ।

Hindi News / Sukma / सीआरपीएफ जवान ने रचाई ऐसी शादी की पूरा इलाका रह गया सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो