छात्रों ने बाबू मैडाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह छात्रों को धमका कर स्कूल परिसर में सफाई और अन्य काम करने के लिए मजबूर करती है। जो काम चपरासियों से कराना होता है वह चपरासी के बजाय छात्रों से करवाया जाता है। छात्रों का कहना है कि बाबू का यह व्यवहार उनके साथ दुर्व्यवहार की श्रेणी में आता है।
कार्रवाई की मांग
नाराज छात्रों ने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। बाबू को स्कूल से हटाने और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कहा कि बाबू के दुर्व्यवहार और प्रताड़ना के चलते उनकी पढ़ाई और स्कूल का माहौल प्रभावित हो रहा है। छात्रों की शिकायतें
बताया कि स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। बिजली की अनुपस्थिति के कारण बारिश के मौसम में अंधेरा हो जाता है और गर्मी के दिनों में पंखे की कमी के चलते पढ़ाई में कठिनाई होती है। इसके अलावा टेबल, कुर्सी आदि, चोरी हो रही है।