Dhan Kharidi : धान खरीदी बंद ! किसानों की बढ़ी चिंता… कुछ दिनों में होगी बारिश
चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलेर के पास मुखराजकोंडा में खोला गया यह कैंप सुरक्षाबल के मनोबल को तो बढ़ाता ही है। इसके बन जाने से उस इलाके में पीएलजीए की बटालियन कमजोर हो जाएगी। दरअसल फोर्स की दबाव की वजह से अब नक्सलियों का कोर इलाका सिमटता जा रहा है। इस इलाके में कैंप बनने से सीमावर्ती इलाकों तक फोर्स की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसके अलावा समय समय पर नक्सलियों की होने वाली बैठकें व कैंप स्थापित किए जोन की गतिविधियों पर भी लगाम कसने आसानी होगी। इसे फोर्स का एक बड़ा कदम कहा जा सकता है।
Kanker Crime News : फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी… आरोपी ने लगाया 5 लाख रुपए का चूना, गिरफ्तार
अनिकेत साहू को सौंपा गया केशकाल एसडीएम का प्रभार
छग शासन के आदेश द्वारा केशकाल एसडीओ के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिन्हा के स्थानांतरण उपरांत कलेक्टर कुणाल दुदावत ने उन्हें भारमुक्त करते हुए फरसगांव एसडीओ के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू को केशकाल एसडीओपी का प्रभार सौंपा।