scriptCG Naxal: सुकमा में एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल | CG Naxal: 5 Naxalites surrendered in Sukma | Patrika News
सुकमा

CG Naxal: सुकमा में एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

Naxal News: सुकमा जिले में सक्रिय एक इनामी समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बताया जाता है की इनामी नक्सली पर 1 लाख का इनाम घोषित है।

सुकमाAug 02, 2024 / 02:30 pm

Khyati Parihar

CG Naxal
Sukma Naxal News: सुकमा जिलें में सक्रिय 01 महिला नक्सली सहित 05 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित 01 पुरूष नक्सली पर शासन द्वारा 01 लाख रूपये ईनाम घोषित है। आत्म समर्पित सभी नक्सली कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया जा रहा हैं।
समर्पण करने वालों में आरपीसी सुरपनगुड़ा मिलिशिया कमाण्डर एक लाख ईनामी माड़वी देवा , साकलेर आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी बदरू, सुरपनगुड़ा आरपीसी केएमएस सदस्या महिला सोड़ी हिड़िये , सुरपनगुड़ा आरपीसी सीएनएम सदस्य सोड़ी सीता एवं सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य कवासी हिड़मा के द्वारा नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी ऑप्स सपन चौधरी, सीआरपीएफ निरीक्षक सी. बिक्की व निरीक्षक सुजित कुमार, के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: नक्सलियों को बड़ा झटका! एक साथ 5 माओवादियों ने किया सरेंडर, कई घटनाओं में रहे हैं शामिल

सभी विभिन्न नक्सल वारदातों में रहे थे शामिल

उपरोक्त सभी प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर जिलें के विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।

Hindi News / Sukma / CG Naxal: सुकमा में एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो