समर्पण करने वालों में आरपीसी सुरपनगुड़ा मिलिशिया कमाण्डर एक लाख ईनामी माड़वी देवा , साकलेर आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी बदरू, सुरपनगुड़ा आरपीसी केएमएस सदस्या महिला सोड़ी हिड़िये , सुरपनगुड़ा आरपीसी सीएनएम सदस्य सोड़ी सीता एवं सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य कवासी हिड़मा के द्वारा नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी ऑप्स सपन चौधरी, सीआरपीएफ निरीक्षक सी. बिक्की व निरीक्षक सुजित कुमार, के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
सभी विभिन्न नक्सल वारदातों में रहे थे शामिल
उपरोक्त सभी प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर जिलें के विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है।