scriptCG Election 2025: निकाय एक तो पंचायत चुनाव 3 चरणों में… जानें नाम वापसी की अंतिम तारीख? | CG Election 2025: Last date for withdrawal of nomination is 6th February | Patrika News
सुकमा

CG Election 2025: निकाय एक तो पंचायत चुनाव 3 चरणों में… जानें नाम वापसी की अंतिम तारीख?

CG Election 2025: उप निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर बताया कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा।

सुकमाJan 22, 2025 / 04:12 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले के दो नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को मतदान होंगे एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रात: 08 से 05 बजे तक मतदान होंगे एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रात: 6:45 बजे से 2:00 तक मतदान होंगे।

CG Election 2025: नामांकन फार्म लेने की अंतिम तारीख

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए 08 लाख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी क्षेत्र के लिए 06 लाख रुपए की खर्च की सीमा निर्धारित की गई है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर बताया कि नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न होगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना बुधवार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से जारी की जाएगी। इसके बाद आरक्षण संबंधी सूचना का प्रकाशन किया जाएगा, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, सीटों की आरक्षण के संबंध में सूचना प्रकाशन, मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन फार्म लेने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है, 29 जनवरी को भरे गए फार्मों की समीक्षा आयोग के द्वारा की जाएगी, 31 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकता है।
तीनों ब्लॉक में सीटों की संख्या: जिला पंचायत सदस्य -11, जनपद पंचायत सुकमा-10, जनपद पंचायत छिंदगढ़ -17, जनपद पंचायत कोंटा- 19, कुल 46 सदस्य, सरपंच जनपद पंचायत सुकमा 33, जनपद पंचायत कोंटा- 67, जनपद पंचायत छिंदगढ़ – 60, कुल 160 सरपंच, पंच पंचायत सुकमा 426, जनपद पंचायत कोंटा- 922, जनपद पंचायत छिंदगढ़- 845 कुल 2193 पंचों के लिए निर्वाचन होना है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

ननि व पंचायत में मतदाताओं की संख्या

सुकमा नगर पालिका परिषद में पुरुष 6626 महिला 6892 कुल 13518 मतदाता है। दोरनापाल नगर पंचायत में पुरुष 1876 महिला 2117 कुल 3993 मतदाता है। जनपद पंचायत सुकमा में पुरुष 15958 महिला 19766 कुल 35724 मतदाता है। जनपद पंचायत कोंटा में पुरुष 30743 महिला 33837 कुल 64580 मतदाता है। जनपद पंचायत छिंदगढ़ पुरुष 32545 महिला 37379 कुल 69924 मतदाता है। नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 में पुरुष 156, महिला 165 कुल 321 मतदाता है। जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

नाम वापसी की तारीख

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक 6 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशन करना एवं निर्वाचन प्रतीकों (चुनाव चिन्ह) का आवंटन 06 फरवरी को ही किया जाएगा। पहले चरण के लिए मतदान 17 फरवरी 2025 को सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 20 फरवरी और तीसरे चरण के लिए मतदान 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतगणना मतदान समाप्ति की उपरांत तत्काल संबंधित क्षेत्र में किया जाएगा। अगर अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर खंड मुख्यालय में मतदान के आगे दिन मतगणना किया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। फर्स्ट फेज के लिए निर्वाचन की अधिसूचना 27 जनवरी को जारी की जाएगी, इस चरण में स्थानों के आरक्षण संबंधी सूचना, मतदान केंद्रों की सूची और नाम निर्देशन पत्र मिलेंगे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 होगी, जबकि 4 फरवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी।

मतदान 11 फरवरी को

CG Election 2025: नगरीय निकाय सुकमा व दोरनापाल में 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे, वोटों की गिनती का काम 15 फरवरी को किया जाएगा। 15 फरवरी के दिन ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। सुकमा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद (15 वार्ड ), दोरनापाल नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं पार्षद (15 वार्ड ), कोंटा नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक 13 (1 वार्ड) में उप चुनाव होंगे।

Hindi News / Sukma / CG Election 2025: निकाय एक तो पंचायत चुनाव 3 चरणों में… जानें नाम वापसी की अंतिम तारीख?

ट्रेंडिंग वीडियो