scriptग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिया नौकरी का सुनहरा मौका, 100 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती | 100 post recruitment for graduate and 10th-12th youth, know how apply | Patrika News
सुकमा

ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिया नौकरी का सुनहरा मौका, 100 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती

– अगर आप बीमा कंपनी में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका- यूनिट सुपरवाईजर और इन्श्योरेन्स एडवाइजर के 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती

सुकमाFeb 11, 2021 / 11:41 am

Ashish Gupta

सुकमा. अगर आप बीमा कंपनी में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका। दरअसल, सुकमा रोजगार कार्यालय बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करने जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में तिरूपति इन्श्योरेन्स सर्विस (भारतीय जीवन बीमा नगम) के लिए यूनिट सुपरवाईजर के 5 पदों एवं इन्श्योरेन्स एडवाइजर के 100 पदों पर युवाओं की सीधी भर्ती होगी।

लॉकडाउन में नौकरी गंवा चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर, यहां 3 हजार 692 पदों पर होगी भर्ती

आवेदन के इच्छुक युवा 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप में आवेदन कर सकते हैं। यूनिट सुपरवाईजर पद के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए और इन्श्योरेन्स एडवाईजर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण रखी गई है।
निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक पात्र आवेदक समस्त शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य दस्तावेजों के मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति सहित पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेन्ट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

बड़ी राहत: 10 महीने बाद 12 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी ये स्पेशल लोकल ट्रेनें

भारतीय जीवन बीमा निगम में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्वयं का दो पहिया वाहन, बैंक खाता एवं पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Sukma / ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिया नौकरी का सुनहरा मौका, 100 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो