Naxalite Surrender: महिला सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
नक्सल विरोधी अभियान के तहत 22 जनवरी को जिला बल, डीआरजी, और महिला बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी ने दुलेड़, मेटागुड़ा, और कंचाल के जंगल क्षेत्रों में अभियान चलाया। अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के जंगल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर 01 महिला सहित 04 नक्सलियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मड़कम पांडे (महिला) इनामी 2 लाख रुपये, माड़वी मंगडू, इनामी 1 लाख रुपए, मीडियम जोगा, सोड़ी कोसा के रूप में हुआ है।
घटनाओं में शामिल होना स्वीकारा
Naxalite Surrender: गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान वर्ष 2024 में कैम्प दुलेड़ के लिए जा रहे पिकअप वाहन से सामान लूटने और वाहन को आगजनी कर नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके अलावा, इन नक्सलियों का अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल होना पाया गया है। थाना चिंतागुफा में गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।