scriptभूलकर भी बच्चों को ना लगाएं बॉडी लोशन, सनस्क्रीन और कंडीशनर, जानिए क्यों? | Body lotion conditioner sunscreen dangerous for children New research | Patrika News
विदेश

भूलकर भी बच्चों को ना लगाएं बॉडी लोशन, सनस्क्रीन और कंडीशनर, जानिए क्यों?

Research on Child: साइंटिस्ट्स ने कहा है कि अगर बच्चों पर हेयर ऑयल, कंडीशनर, बॉडी लोशन यूज़ नहीं करना चाहिए।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 03:00 pm

Jyoti Sharma

Body lotion conditioner sunscreen dangerous for children New research

Research on Child: जो पैरेंट्स अपने बच्चों को बॉडी लोशन, कंडीशनर और सनस्क्रीन लगाते हैं तो वो सावधान हो जाएं। दरअसल एक नई रिसर्च में पता चला है कि इन सब का प्रयोग बच्चों पर करने से खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। इस केमिकल वाले बॉडी लोशन, कंडीशनर और क्रीम जैसे उत्पादों के इस्तेमाल से बच्चों को एंडोक्राइन (अंत:स्रावी) सिस्टम संबंधी दिक्कतें हो सकती है। ये उत्पाद बच्चों में हार्मोनल विकार का कारण भी बन सकते हैं। अमेरिकी वैज्ञानिकों के नए शोध में ये वॉर्निंग दी गई है। 

मत लगाएं ये पदार्थ

जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ पब्लिक हेल्थ की एक रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक लोशन, हेयर ऑयल, हेयर कंडीशनर, मलहम और सनस्क्रीन जैसे प्रोडक्ट बच्चों के इस्तेमाल के लिए हानिकारक बताए गए हैं। इनके इस्तेमाल से फथलेट्स यानी वो पदार्थ, जो प्लास्टिक में लचीलापन बढ़ाने के लिए मिलाए जाते हैं, इसका उच्च स्तर पाया गया। इससे बच्चों के स्वाभाविक विकास में रुकावट आ जाती है।

अभिभावकों से ली उत्पादों की सूची

शोध के दौरान बच्चों के अभिभावकों से लोशन, साबुन, शैंपू, तेल और सौंदर्य प्रसाधनों समेत सभी त्वचा उत्पादों की सूची ली गई, जिनका बच्चे इस्तेमाल करते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि शोध के निष्कर्षों से बच्चों में इस्तेमाल किए जाने वाले त्वचा उत्पादों में अंत:स्रावी विघटनकारी रसायनों से निपटने के लिए नीतियां बनाने में मदद मिल सकती है।

अलग-अलग तरह के खतरे

शोधकर्ताओं ने बताया कि इसकी रिसर्च के लिए अमेरिका के 10 अलग-अलग शहरों से 4-8 साल की उम्र के 630 बच्चों के मेडिकल डेटा का विश्लेषण किया गया। रिसर्च से पता चला कि विभिन्न नस्लीय और जातीय समूहों में जोखिम अलग-अलग होता है।

Hindi News / World / भूलकर भी बच्चों को ना लगाएं बॉडी लोशन, सनस्क्रीन और कंडीशनर, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो