प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुहारा निवासी बृजेंद्र कुमार नायक पुत्र बलदेव प्रसाद नायक अपने बच्चों के साथ घंटाघर के मैदान में चोरी खुलासे की मांग को लेकर आमरण अनशन पर जा बैठा। ढाई महीने पूर्व अज्ञात चोरों ने उसके घर में से सेंधमारी करते हुए करीब 20 लाख की चोरी कोई घटना को अंजाम दिया था।
पीड़ित का आरोप है कि विगत 8 जुलाई को उसके घर चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें करीब 20 लाख के जेवरात व नगदी चोर ले गए थे। इस संबंध में उसने घर पर काम करने वाले एक युवक पर चोरी में शामिल होने की आशंका जताई थी । जिसके परिपेक्ष्य में थाना जखोरा पुलिस ने धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया था और भरोसा दिलाया था कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा ।
पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। खुलासे की मांग को लेकर उक्त ग्रामीण अपने बच्चों के साथ घंटाघर के मैदान पर आमरण अनशन पर बैठ गया है।
अब देखना यह है कि पुलिस उसे क्या आश्वासन देकर अग्रिम कार्यवाही करती है। जबकि पीड़ित का कहना है कि जब तक चोरी के मामले का खुलासा नहीं होता वह इसी तरह अपने बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठा रहेगा।