scriptबारिश का कहर:उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे सहित 150 सड़कें बंद | Patrika News
यूपी न्यूज

बारिश का कहर:उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे सहित 150 सड़कें बंद

trouble due to rain:भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में बदरीनाथ और यमुनोत्री एनएच समेत 150 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे खासतौर पर राज्य के पर्वतीय इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग में सोमवार को लगातार पांचवें दिन बंद रहा।

लखनऊAug 27, 2024 / 09:58 am

Naveen Bhatt

Work is underway to open roads closed due to heavy rains in Uttarakhand

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण बंद हुई सड़कों को खोलने का काम चल रहा है

trouble due to rain:उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में करीब 150 सड़कें बंद चल रही हैं। इसमें लोनिवि के साथ ही पीएमजीएसवाई और ग्रामीण विकास विभाग की सड़कें भी शामिल हैं। लोनिवि के अधीन 48 सड़कें बंद हैं। लोनिवि के मुताबिक प्रमुख रूप से बंद सड़कों में चार राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 38 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता डीके यादव के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी विभाग ने 53 सड़कें खोली। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कों को खोलने की निर्देश दिए गए हैं।

चमोली में 36 सड़कें बाधित

 चमोली जिले के नंदप्रयाग में गुरुवार रात बदरीनाथ हाईवे भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। छोटे वाहन नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियाल ग्रामीण मार्ग से निकाले जा रहे हैं। ये सड़क सिंगल लेन है। संकरी सड़क पर दोनों ओर से वाहनों के गुजरने से जाम लग रहा है। चमोली जिले में 36 सड़कें बंद चल रही हैं। नंदप्रयाग में पांच दिन से बंद हाईवे के कारण आवश्यक सामग्री पहुंचाने में मुश्किल आ रही है।

यमुनोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा ध्वस्त

उत्तरकाशी में जानकीचट्टी के पास रविवार सुबह यमुनोत्री हाईवे का 40 मीटर हिस्सा वॉशआउट हो गया था। बीआरओ ने हाईवे को छोटे वाहनों के गुजरने लायक बना दिया है, लेकिन काम में बाधा के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई। सोमवार शाम कुछ देर के लिए वाहन निकाले गए थे।

Hindi News / UP News / बारिश का कहर:उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे सहित 150 सड़कें बंद

ट्रेंडिंग वीडियो