scriptCBI Raid in Bulandshahr: प्रधान डाकघर में सीबीआई की 8 घंटे की रेड, छापेमारी के बाद अधीक्षक ने खुद को मारी गोली | 8 hour CBI raid in Bulandshahr head post office superintendent shot himself after raid | Patrika News
यूपी न्यूज

CBI Raid in Bulandshahr: प्रधान डाकघर में सीबीआई की 8 घंटे की रेड, छापेमारी के बाद अधीक्षक ने खुद को मारी गोली

CBI Raid in Bulandshahr: बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की, जो करीब आठ घंटे से ज्यादा चली है।

बुलंदशहरAug 21, 2024 / 11:48 am

Sanjana Singh

CBI Raid in Bulandshahr

CBI Raid in Bulandshahr

CBI Raid in Bulandshahr: बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में सीबीआई टीम ने आठ घंटे से अधिक तक छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने डाकघर में तैनात सेवानिवृत्त कर्मचारियों से पूछताछ की, साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त कर लिए। सीबीआई की टीम ने 2016 से लेकर अब तक के सभी कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की।
सीबीआई की छापेमारी के तुरंत बाद ही डाकघर के अधीक्षक ने खुद को गोली मार ली और गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई है। सुसाइड के पहले टीपी सिंह ने सुसाइड नोट ग्रुप पर डाला, जिसमें दफ्तर के कई लोगों को सुसाइड का जिम्मेदार बताया है।
CBI Raid
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने डाकघर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की शिकायत के बाद जांच की। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अपनी शिकायत में डाकघर के अधिकारियों पर भ्रमण भत्ते के बिल पास न करने और पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके अलावा बताया यह भी जा रहा है कि डाक अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों से सारे कामों के लिए रिश्वत मांगी जाती थी।
यह भी पढ़ें

यूपी के कई जिलों में भारत बंद का बड़ा असर, सड़कों पर उतरे लोग, हाई अलर्ट पर पुलिस

8 घंटे तक चली सीबीआई की रेड

इस दौरान, सीबीआई ने डाक अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की और कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। छापेमारी के दौरान, टीम ने शाखा डाकपाल की नियुक्तियों, भ्रमण भत्ते, गबन और चार्जशीट से संबंधित फाइलों की भी जांच की। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने मंगलवार की सुबह 11 बजे करीब 8 सदस्यों के साथ डाकघर में छापा मारा, जिसके बाद रात 10 बजे सीबीआई टीम 8 घंटे से अधिक समय बाद कई दस्तावेज लेकर बाहर निकली।
बता दें, शुरुआत में डाकघर के अधिकारियों ने सीबीआई की इस जांच को विजिलेंस टीम की नियमित ऑडिट का हिस्सा बताते हुए खारिज कर दिया था। लेकिन एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि उन्हें सीबीआई के छापेमारी की जानकारी मिली है। हालांकि सीबीआई के अधिकारियों की तरफ से किसी भी तरह की जांच की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

Hindi News / UP News / CBI Raid in Bulandshahr: प्रधान डाकघर में सीबीआई की 8 घंटे की रेड, छापेमारी के बाद अधीक्षक ने खुद को मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो