scriptडॉग स्क्वाड की सहायता से वन विभाग ने मारा छापा, अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार हुए चीतल के आठ शिकारी | Patrika News
उमरिया

डॉग स्क्वाड की सहायता से वन विभाग ने मारा छापा, अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार हुए चीतल के आठ शिकारी

न्यायालय ने सभी आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

उमरियाSep 04, 2024 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

न्यायालय ने सभी आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

न्यायालय ने सभी आरोपियों को भेजा न्यायिक हिरासत में

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी पतौर एवं परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर बफर की संयुक्त टीम ने डाग स्क्वाड की सहायता से लखनौटी एवं कुठुलिया गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान चीतल के शिकारियों को लखनौटी एवं कुठुलिया निवासी शिवकुमार पिता प्रेमलाल पनिका उम्र 32 वर्ष साकिन कुठुलिया, अजय पिता आनन्दलाल पनिका उम्र 20 वर्ष साकिन कुठुलिया, रामाधार पिता मोहन सिंह उम्र 46 वर्ष साकिन लखनौटी, श्यादीलाल पिता विनोद बैगा उम्र 22 वर्ष साकिन कुठुलिया, राजू पिता लालमन सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन लखनौटी, राम दिनेश पिता रामरतन पनिका उम्र 47 वर्ष साकिन कुठुलिया, महेन्द्र पिता श्यामलाल सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन लखनौटी, लक्ष्मी पिता रामफल सिंह उम्र 50 वर्ष साकिन लखनौटी को चीतल के पके मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि सभी आठ आरोपियों ने पतौर रेंज अंतर्गत बीट पतौर बी के कक्ष क्रमांक आरएफ 406 में चीतल का शिकार करना स्वीकार किया है। प्रकरण दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जिला न्यायालय उमरिया में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hindi News/ Umaria / डॉग स्क्वाड की सहायता से वन विभाग ने मारा छापा, अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार हुए चीतल के आठ शिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो