scriptबड़ा हादसा: सरपट दौड़ती ट्रेन में रिसी गैस, जान बचाने के लिए बाहर कूदे लोग, कई घायल | Jodhpur Indore Express Train Number 14801 Jodhpur Indore Express The Burning Train Ratlam | Patrika News
रतलाम

बड़ा हादसा: सरपट दौड़ती ट्रेन में रिसी गैस, जान बचाने के लिए बाहर कूदे लोग, कई घायल

Jodhpur Indore Express Train Number 14801 यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन मानो गैस चेंबर बन गई। धड़धड़ाती दौड़ती ट्रेन के कोच में गैस रिसी जिससे लोग बेचैन हो उठे। ट्रेन में भगदड़ मच गई।

रतलामAug 21, 2024 / 09:37 pm

deepak deewan

Jodhpur Indore Express Train Number 14801 Jodhpur Indore Express The Burning Train Ratlam

Jodhpur Indore Express Train Number 14801 Jodhpur Indore Express The Burning Train Ratlam

Jodhpur Indore Express Train Number 14801 Jodhpur Indore Express The Burning Train Ratlam मध्यप्रदेश में यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन मानो गैस चेंबर बन गई। धड़धड़ाती दौड़ती ट्रेन के कोच में गैस रिसी जिससे लोग बेचैन हो उठे। ट्रेन में भगदड़ मच गई। हादसे की आशंका से घबराए लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर कूद पड़े। इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं। मंगलवार रात को रतलाम के पास इंदौर जा रही ट्रेन में यह हादसा हुआ।
जोधपुर से इंदौर जा रही ट्रेन नंबर 14801 द बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई यात्री गैस सिलेंडर लेकर चढ़ गया था। चलती ट्रेन में गैस लीक हो गई जिससे कोच गैस चेंबर बन गया। गैस की बदबू और आग लगने की आशंका से यात्री घबरा उठे। कोच में भगदड़ मच गई। यात्री जान बचाने के लिए नीचे कूद गए जिससे कई लोग घायल हो गए।
मंगलवार को रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जैसे ही डोढर स्टेशन से चली, कोच में रखे सिलेंडर से गैस रिसने लगी। गैस की बदबू आने लगी जिससे यात्री घबरा उठे। गैस रिसने की बात मालूम चली तो किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन के धीमे होते ही घबराहट में यात्री कोच से नीचे कूदे। कई यात्रियों को हल्की चोटें आईं। ट्रेन जब रतलाम पहुंची तो आरपीएफ ने यात्रियों के बयान लिए।
यात्रियों ने बताया कि जनरल कोच में यह घटना हुई। जैसे ही गैस रिसी और हंगामा मचा तो सिलेंडर लेकर आनेवाला यात्री सतर्क हो गया। चलती ट्रेन से ही सिलेंडर बाहर फेंक कर वह दूसरे कोच में चला गया। गैस सिलेंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्री को अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं सकी है।

Hindi News / Ratlam / बड़ा हादसा: सरपट दौड़ती ट्रेन में रिसी गैस, जान बचाने के लिए बाहर कूदे लोग, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो