scriptरामपुर में फॉरेस्ट विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, दस दिनों से परेशान गांव वालों ने ली राहत की सांस | Forest department caught leopard in Rampur, villagers troubled for ten days heaved a sigh of relief | Patrika News
रामपुर

रामपुर में फॉरेस्ट विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, दस दिनों से परेशान गांव वालों ने ली राहत की सांस

Rampur में तेंदुए के आतंक से परेशान गांववालो्ं के लिए राहत की खबर है। गांव में घुसे तेंदुए को फाॅरेस्ट डिपार्टमेंट ने पकड़ लिया है। दो दिनों से परेशान गांव वालों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। 

रामपुरSep 01, 2024 / 03:36 pm

Nishant Kumar

Leopard in Cage
Rampur में तेंदुए के आतंक से परेशान लोगों को अब छुटकारा मिल गया है। गांव में घुसे तेंदुए को फाॅरेस्ट विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। इलाके में घुसा ये छठा तेंदुआ पकड़ा गया है। दस दिनों से परेशान फारेस्ट की टीम और लोगों ने अब जाकर राहत की सांस ली है। 
मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के पास से तेंदुए को पकड़ा गया है। Rampur DFO राजीव कुमार ने बताया कि अली जौहर यूनिवर्सिटी ने पास हमे तेंदुए के छिपे होने की खबर मिली थी। हमारी टीम ने तेंदुए को वहां पर स्पॉट किया और सफल रेस्क्यू किया। 
वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में पकड़ लिया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह डेढ़ साल की मादा तेंदुआ है इसे वन विभाग के अधिकारियों के आदेश पर इसे सुरक्षित सफारी में छोड़ दिया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, मां के साथ सो रहे मासूम को दबोचा, भेड़ियों को खोजने में जुटीं 57 टीमें

लखीमपुर खीरी में देखा गया बाघ

लखीमपुर खीरी में बाघ के होने की संभावना जताई जा रही है। लखीमपुर खीरी के DFO संजय बिस्वाल ने कहा “इमलिया गांव की ओर बाघ देखा गया है। हमारी टीम ने पिंजरा लगा दिया है। हम जल्दी ही बाघ को पकड़ लेंगे।”

Hindi News / Rampur / रामपुर में फॉरेस्ट विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, दस दिनों से परेशान गांव वालों ने ली राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो