scriptWeather Update : अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, जारी हुआ Yellow Alert | Weather Update : heavy rain alert in 48 hours, yellow alert issued | Patrika News
रायपुर

Weather Update : अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, जारी हुआ Yellow Alert

Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश के कुछ जिलों में हो रही छुटपुट वर्षा का दौरा अब खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा कम हो गई है, जिसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश में मौसम मुयत: शुष्क रहेगा।

रायपुरFeb 29, 2024 / 12:20 pm

Kanakdurga jha

weather_g.jpg

UP Weather Update

cg weather update : प्रदेश के कुछ जिलों में हो रही छुटपुट वर्षा का दौरा अब खत्म हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा कम हो गई है, (cg weather update) जिसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश में मौसम मुयत: शुष्क रहेगा। (weather update) प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है तथा अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। (weather alert) एक पश्चिमी विक्षोप फिर सक्रिय होने की संभावना है, (cg weather alert) जिससे प्रदेश में 2 मार्च से फिर वर्षा का दौर प्रारंभ हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Mahtari Vandan Yojana : 21 वर्ष से कम उर्म की महिलाओं का आवेदन हुआ निरस्त, फिर मिलेगा आवेदन करने का मौका, जानिए कैसे



Chhattisgarh Weather Alert : प्रदेश में आगामी 5 दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। (cg weather forcaste) मंगलवार की रात प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री जगदलपुर तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया। (cg heavy rain alert) रायपुर शहर में सुबह कोहासा रहने तथा आकाश मुयत: साफ़ रहने की संभावना है। (heavy rain forcaste) अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री और 19 डिग्री के आसपास रहेगा। (yellow alert)
यह भी पढ़ें

NMDC प्लांट हादसे में 4 मृतक मजदूरों के परिवार को मिलेगा 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, चट्टान धसने से हुई थी मौत



बढ़ गया पारा

Weather Forcaste : बीते तीन दिन से सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के असर समाप्त हो गया है, जिसकी वजह से आसमान अब साफ हो गया है, (heavy rain alert) जिसके बाद प्रदेशभर में दिन और रात का पारा दो से तीन डिग्री तक बढ़ गया है। (heavy rain alert) बदले मौसम की वजह से दिन का पारा 2 डिग्री तक बढ़ गया है। (heavy rain alert) आगामी 24 घंटे में अंधड़ और ओला वृष्टि की संभावना जताई जा रही है। (heavy rain alert) मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी, जिसके असर से सोमवार और मंगलवार तक एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है। (weather forcaste) अब फिर आसमान साफ हो गया है। न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। (cg yellow alert)
वर्षा के आंकड़े (मिमी)

मनोरा – 40, बिलासपुर – 30, मरवाही -30, बगीचा – 20, खड़गवा – 10, धरमजयगढ़ – 10, दुलदुला – 10, प्रतापपुर – 10, कुनकुरी – 10, बारमकेला – 10, सोनहत -10, बलौदा – 10, लैलूंगा- 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Hindi News/ Raipur / Weather Update : अगले 48 घंटे तक कहर मचाएगी धुआंधार बारिश, ओले गिरने के आसार, जारी हुआ Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो