इसको देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ के पद पर नियुक्त हुए सुपरकॉप सिंघम के नाम से जाने जाने वाले अनिरुद्ध सिंह ने डीडीयू नगर को अतिक्रमण और जाम मुक्त कराने का बीड़ा उठाया। यही नहीं सीओ का प्रयास यह भी है कि जो सड़क किनारे ठेले खोमचे वाले दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं। उनके आजीविका पर भी कोई असर ना हो।
इसी को देखते हुए मुग़लसराय कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस के बीच आईजी जोन वाराणसी के सत्यनारायण मुगलसराय कोतवाली पहुंचे । यहां पर पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने डीडीयू नगर को जाम और अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही नगर की सुंदरता बढ़ाने को लेकर आईजी जोन वाराणसी को रूपरेखा समझाया। जो आईजी साहब को काफी पसंद आया। इसके बाद आईजी के आदेश पर रेलवे के अधिकारियों,आरपीएफ कमांडेंट डीडीयू रेल डिवीजन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एसडीएम डीडीयू नगर, ईओ नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को मुग़लसराय कोतवाली बुलाया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने डीडीयू नगर में पैदल मार्च किया ।
डीडीयू स्टेशन परिसर का मुआयना किया और व्यापारियों दुकानदारों से और आम लोगों से बात भी की। इसके बाद सहमति बनी की नगर को जाम और अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही नगर में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण हटाया जाएगा और सड़क किनारे ठेले खोमचे लगाने वाले लोगों को जगह चिन्हित कर व्यवस्थित व्यवसाय करने की सुविधा दी जाएगी। ताकि उनकी आजीविका पर भी कोई असर ना पड़े ।
आईजी जोन वाराणसी के सत्यनारायण ने कहा डीडीयू नगर में जो अक्सर जाम लगता है। उस जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हम और हमारे एसडीएम साहब आरपीएफ के कमांडेंट दोनों लोग मिलकर के निरीक्षण किया। पूरा रोड इधर से लेकर उधर पैदल चलें जो उस पर हम लोगों ने पाया है । जहां-जहां कट्स है रोड के जो डिवाइडर का कट्स है। उन कट्स को बन्द करना पड़ेगा । तभी जो है जाम से मुक्ति मिलेगा।
दूसरी जो रेलवे स्टेशन के अंदर इंट्री और एग्जिट अलग अलग करना चाहते हैं। दोनों जब अलग अलग हो जाएगा तो फिर आना-जाना आसानी हो जाएगी। तीसरा जो है जो रेलवे का जो ब्रिज बनी है उस ब्रिज के पास स्लोप जो है बढ़िया सलोप तैयार करा देंगे ।ताकि वहां से वहां काम करेंगे तो इस तरह से अच्छा व्यवस्था होगा । दोनों के सामने जो रेलिंग लगा लिया है उन रेलिंग को भी निकलवा कर रोड को समतल करने का प्लान है । ऑटो टेंपो के लिए हम लोग पार्किंग व्यवस्था चिन्हित किया है। उन जगह उनको पार्किंग कराने का बता देंगे तो उसी जगह पर पार्किंग होगा ।