Maharashtra News: ईडी ने दिवालिया हो चुकी वित्तीय सेवा कंपनी आईएल एंड एफएस (इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। पाटिल सुबह 11:50 बजे मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। वह रात करीब 9:25 बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए।
एनसीपी कार्यकर्ताओं और संवाददाताओं की भीड़ को संबोधित करते हुए पाटिल ने कहा कि उन्होंने ईडी के साथ सहयोग किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ईडी अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए। अपना बयान दर्ज कराने के समय मैंने उनके साथ सहयोग किया। मैंने अपने जीवन में कभी कोई गलत काम नहीं किया है।’’
•May 23, 2023 / 05:06 pm•
Dinesh Dubey
मुंबई की ताजा खबरें
Hindi News / State / Mumbai News Live Updates: आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े से फिर पूछताछ करेगी CBI, भेजा समन