Kannauj college rape Court orders, police take remand पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को उसके अपने कॉलेज से उस समय गिरफ्तार किया गया था। जब नाबालिग किशोरी ने 112 पर दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पूर्व ब्लाक प्रमुख को गिरफ्तार किया था। मौके पर बुआ भी बैठी थी। जो बाद में फरार हो गई। ।काफी खोजबीन के बाद बुआ को गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद नीलू यादव हुआ था फरार
Kannauj college rape Court orders, police take remand इधर मुख्य आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने अदालत में समर्पण कर दिया था। जिससे पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत में याचिका डाली थी। जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। आज 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
अपर शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया
Kannauj college rape Court orders, police take remand अपर शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि पाक्सो अदालत ने नीलू यादव और बुआ को रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। आज 11 सितंबर को 10 बजे से शाम 4 बजे तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस दौरान किसी प्रकार की शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी जाएगी। पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराए जाने का आदेश दिया गया है। आरोपी का अधिवक्ता भी मौके पर मौजूद रहेगा। जिसकी रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी।