scriptकान्स 2024 में बनाया रिकॉर्ड, अब थिएटर पर धूम मचाने को तैयार ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ | Made a record at Cannes 2024, now 'All We Imagine as Light' is ready to rock the theatres | Patrika News
हॉलीवुड

कान्स 2024 में बनाया रिकॉर्ड, अब थिएटर पर धूम मचाने को तैयार ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’

All We Imagine As Light Theatre Release : भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। जल्द ही ये फिल्म अब थिएटर पर रिलीज होने जा रही है। जानिए कब होगी रिलीज।

मुंबईMay 27, 2024 / 04:33 pm

Prateek Pandey

All We Imagine As Light Theatre Release

All We Imagine As Light Theatre Release

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 बॉलीवुड के लिए बेहतर साबित हुआ। मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान्स का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड ग्रैंड प्रिक्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म को भारतीय फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने बनाया है।

कब रिलीज होगी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’

पायल कपाड़िया की मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फ्रांस में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की कान्स 2024 में स्क्रीनिंग हुई थी और अब फिल्म थिएटर्स पर धमाल मचने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूवी नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें

Munawar Faruqui ने चोरी छिपे कर लिया निकाह! शादी का कार्ड हो रहा वायरल

आपको बता दें कि पायल कपाड़िया की डेब्यू फिक्शन मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ बीती 25 मई 2024 को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीता था। कान्स में हुई फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की स्क्रीनिंग पर इसे देसी और विदेशी दर्शकों का 8 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।

Hindi News/ Entertainment / Hollywood News / कान्स 2024 में बनाया रिकॉर्ड, अब थिएटर पर धूम मचाने को तैयार ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’

ट्रेंडिंग वीडियो