बीज वाली सब्जियों में मौजूद तत्व: ऑक्सालेट और ऑक्जेलिक एसिड
बीज वाली सब्जियों जैसे बैंगन, टमाटर और खीरे में ऑक्सालेट और ऑक्जेलिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये तत्व किडनी (Kidney Stone) की समस्याओं, खासकर किडनी स्टोन के मरीज़ों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। किडनी का काम शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना होता है, लेकिन जब ऑक्सालेट की मात्रा ज्यादा हो जाती है, तो यह पथरी (Kidney Stone) का कारण बन सकता है।किडनी स्टोन और बीज वाली सब्जियां Kidney Stones and Seeded Vegetables
किडनी स्टोन (Kidney Stone) तब बनते हैं जब यूरिन में मौजूद केमिकल्स असंतुलित हो जाते हैं, जिससे क्रिस्टल बनने लगते हैं। कई बीज वाली सब्जियों में पाए जाने वाले ऑक्सालेट इस स्थिति को और गंभीर बना सकते हैं।- बैंगन: बैंगन में ऑक्सालेट उच्च मात्रा में पाया जाता है, जो किडनी स्टोन की समस्या को बढ़ा सकता है। इसलिए किडनी स्टोन से जूझ रहे लोगों को बैंगन खाने से परहेज़ करना चाहिए।
- टमाटर: टमाटर के बीजों में भी ऑक्सालेट होता है, जिसके कारण टमाटर का सेवन किडनी स्टोन वाले मरीजों के लिए सही नहीं है।
खीरा और पोटेशियम की अधिकता
खीरे में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो किडनी के गंभीर रोगियों के लिए हानिकारक हो सकता है। पोटेशियम की अधिकता से किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। इसलिए, जिन लोगों की किडनी पहले से ही कमजोर है, उन्हें खीरा खाने से बचना चाहिए।