scriptB’day special: नर्स और मॉडल्स को अश्लील मैसेज, सेक्स स्कैंडल, ड्रग्स, मैच फिक्सिंग और मैदान में धूम्रपान जैसे सभी काम किए हैं इस दिग्गज ने | Shane Warne Birthday special Australian mystery spinner who was Womaniser, drugs to cricket he did all | Patrika News
क्रिकेट

B’day special: नर्स और मॉडल्स को अश्लील मैसेज, सेक्स स्कैंडल, ड्रग्स, मैच फिक्सिंग और मैदान में धूम्रपान जैसे सभी काम किए हैं इस दिग्गज ने

शेन वॉर्न अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए मशहूर थे। जितनी चर्चा इनकी खेल के मैदान पर थी, उतनी ही मैदान के बाहर भी रही। टीम की कप्तानी करने का माद्दा रखने वाले वॉर्न विवादों और अपने अफेयर्स के कारण कई बार मुश्किलों से घिरे रहे।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 10:35 am

Siddharth Rai

Shane Warne Birthday Special: दुनिया के महान लेग स्पिनरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की आज 55वीं जयंती है। शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर, 1969 में विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। क्रिकेट के मैदान पर स्पिन का यह जादूगर अपनी सटीक और लहराती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब छकाया करता था, जबकि मैदान के बाहर उन्हें एक दमदार दोस्त, ‘प्लेबॉय’, दिल फेंक आशिक जैसे निकनेम मिले थे। क्रिकेट के इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे।
ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए मशहूर था। जितनी चर्चा इनकी खेल के मैदान पर थी, उतनी ही मैदान के बाहर भी रही। खासकर कई महिलाओं से संबंध को लेकर विवादों में भी फंसे, लेकिन फिर भी ‘यारों के यार’ रहे जैसा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कहते हैं।

केरी कॉलिमोर के साथ अफेयर –

टीम की कप्तानी करने का माद्दा रखने वाले वॉर्न विवादों और अपने अफेयर्स के कारण कई बार मुश्किलों से घिरे। महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को काबू में रखने में वार्न की अक्षमता कई मौकों पर सामने आई। साल 2005 में जब शेन वॉर्न इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने पहुंचे तो उस वक्त ये खबरें आई थीं कि शेन वॉर्न का इंग्लैंड में एक स्टूडेंट और केरी कॉलिमोर नाम की महिला से अफेयर था।

गंदी बातें और संबंध बनाने के लिए दवाब –

शेन वॉर्न पर अनुशासनहीनता, ड्रग्स, सेक्स स्कैंडल आदि हर तरह के आरोप लगे। ड्रग्स और अनुशासनहीनता के लिए उन पर क्रिकेट खेलने से एक साल का बैन भी लगा। शेन वॉर्न की छवि सबसे पहले दागदार हुई 2000 में जब एक ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर गंदी बातें करने का आरोप लगाया। डोना ने वॉर्न पर आरोप लगाया कि वॉर्न उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं इसके अलावा वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए।

महिला को अश्लील मैसेज के आरोप –

इतना ही नहीं 2003 में ऐंजेला नाम की एक स्ट्रिपर ने एक बार फिर से वॉर्न पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाए, लेकिन वार्न सुधरे नहीं 2006 में एक मैगजीन ने वॉर्न की एक फोटो प्रकाशित की जिसमें वॉर्न दो मॉडल्स के साथ थे। मॉडल्स ने दावा कि वॉर्न ने उनके साथ संबंध बनाए। एक मॉडल ने कहा कि वॉर्न काफी फिट हैं उन्होने हम दोनों को पूरी तरह संतुष्ट किया। इसका खामियाजा उन्हें क्रिकेट में हुआ। उप-कप्तानी छीन ली गई।

पॉर्न स्टार ने मारपीट का आरोप लगाया –

जनवरी 2015 में एक 43 वर्षीय महिला ने शेन वार्न से अपने सेक्स संबंध का खुलासा किया। मैदान में धूम्रपान करते पड़े गए इतना ही नहीं वॉर्न पर एक पॉर्न स्टार ने मारपीट करने का आरोप भी लगाया था। इसके अलावा वॉर्न पर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लग चुके हैं। 1994 में श्रीलंका दौरे पर गए शेन वॉर्न ने यह स्वीकार किया कि वह और उनके साथी खिलाड़ी मार्क वॉ मैच से पहले पिच के मिजाज और मौसम की जानकारी एक भारतीय बुकी को देते थे। इसके बदले उन्हें बुकी से भारी-भरकम रकम मिलती थी।

सीरीज के दौरान धूम्रपान करते पकड़े गए –

साल 2007 में शेन वॉर्न न्यूज़ीलैंड में खेली जा रही सीरीज के दौरान धूम्रपान करते पकड़े गए। धूम्रपान करते हुए वॉर्न की एक तस्वीर दो युवा लड़कों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। धूम्रपान की इन तस्वीरों को लेकर वॉर्न ने इन लड़कों के साथ झगड़ा भी किया था।

टेस्ट क्रिकेट में चटकाए 708 विकेट –

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैय्या मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट चटकाए थे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

वॉर्न का लाजवाब करियर –

वॉर्न सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि मुश्किल समय में एक निचले क्रम के बल्लेबाज की भूमिका भी बखूबी निभाने की ताकत रखते थे। साल 1992 में वॉर्न ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। 16 साल से अधिक चले करियर में उन्होंने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.51 की औसत के साथ 1,001 विकेट लिए हैं। इसके अलावा आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। वॉर्न को पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया था। जहां उनकी टीम सबसे कमजोर होने के बावजूद चैम्पियन बनी थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / B’day special: नर्स और मॉडल्स को अश्लील मैसेज, सेक्स स्कैंडल, ड्रग्स, मैच फिक्सिंग और मैदान में धूम्रपान जैसे सभी काम किए हैं इस दिग्गज ने

ट्रेंडिंग वीडियो