scriptछह माह में डेंगू के 21, मलेरिया के 15 मामले आए सामने | Patrika News
छिंदवाड़ा

छह माह में डेंगू के 21, मलेरिया के 15 मामले आए सामने

मलेरिया विभाग ने जिले भर के 539 गांवों में बाटी है मच्छरदानी, जागरूकता रथ जिले भर में घूम रहा

छिंदवाड़ाJun 23, 2024 / 12:08 pm

Jitendra Singh Rajput

छिंदवाड़ा. जिले में डेंगू व मलेरिया पॉजीटिव केस कम जरुर हुए है लेकिन पूर्णत: अंकुश नहीं लग पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जमीनी स्तर पर कार्ययोजना बनाई लेकिन उसके बाद भी कुछ स्थानों पर केस सामने आ रहे है। इस वर्ष जनवरी 2024 से 21 जून 2024 तक छह माह में जिले में डेंगू के 21 व मलेरिया के 15 मामले सामने आए है। मलेरिया को शतप्रतिशत खत्म करने स्वास्थ्य विभाग ने फरवरी 2024 के माह में दो लाख 95 हजार मेडिकोटेड मच्छरदानियों का वितरण कर दिया है।
जिले के आठ ब्लॉकों में सबसे ज्यादा मच्छरदानियों का वितरण जुन्नारदेव के 164 गांवों में किया गया है जहां पर 67 हजार मच्छरदानियां ग्रामीणों को दी गई है। वर्तमान में 2030 तक विभाग ने पूर्णत: मलेरिया व डेंगू से मुक्ति का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए विभाग ने एक जागरूकता रथ तैयार किया है जो कि जिले भर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहा है।
  • मलेरिया के हर्रई, डेंगू के अमरवाड़ा में मामले

  • इस वर्ष की बात की जाए तो अब तक मलेरिया के पॉजीटिव केस हर्रई ब्लॉक के गांवों में सामने आए है वहीं डेंगू के पॉजीटिव केस की बात की जाए तो वह अमरवाड़ा में सामने आए है। अमरवाड़ा में ही पांच पॉजीटिव केस डेंगू के सामने आए है। लगाातर केस सामने आने से उन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो जाती है जहां पर मलेरिया इंस्पेक्टर व टेक्रीकल सुपरवाइजर लार्वा नष्टीकरण व दवाई छिडक़ाव के कार्य में जुट जाते है। मैदानी स्तर पर आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद विभाग लेता है।
  • 2014 के बाद से लगातार कम हुए केस

  • 2014 में जिले में 4020 मलेरिया के केस सामने आए थे जो पिछले वर्ष 2023 में 98 केस तक पहुंच गए है। विभाग लगातार उन ग्रामों में मच्छरदानियों के साथ दवाओं को छिडक़ाव करता आ रहा है जहां पर जांच के दौरान केस सामने आए है। वर्तमान में जिन स्थानों से मलेरिया व डेेंगू के केस सामने आए है उन पर विशेष फोकस विभाग का बना हुआ है।
  • इनका कहना है।

  • जिले में सभी आठ ब्लॉकों के 539 ग्रामों में फरवरी 2024 में दो लाख 95 हजार 200 मेडिकोटेड मच्छरदानियां का वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष मलेरिया के 21 व डेंगू के 15 पॉजीटिव केस सामने आए है। जिन ब्लॉकों पर केस ज्यादा आते है वहां पर टीम कार्य में जुट जाती है। जिले में प्रचार रथ भी पहुंच रहा है जो लोगों को जागरूक कर रहा है।
  • डॉ देेेवेंद्र भालेकर, जिला मलेरिया अधिकारी, छिंदवाड़ा।
  • ब्लॉक के गांवों में वितरित की गई मेडिकोटेड मच्छरदानियां

  • ब्लॉक गांव मच्छरदानियां
    पिंडरईकला 46 55250
    मोहखेड़ 56 25400
    परासिया 69 33150
    अमरवाड़ा 29 22300
    जुन्नारदेव 164 67500
  • तामिया 72 34700
    हर्रई 32 13700
    बिछुआ 48 17300
    चौरई 23 21950
    सौंसर 09 4000
  • जनवरी से जून 2024 में डेंगू व मलेरिया की स्थिति

  • बीमारी जांच पॉजीटिव
    मलेरिया 908 21
    डेंगू 310 15

Hindi News/ Chhindwara / छह माह में डेंगू के 21, मलेरिया के 15 मामले आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो